Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मोदी “सुरक्षा चूक” मामला: “हाकिमों को इन रस्तों पर रोकना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है”

इस सारी बहस में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के तकनीकी नुक्तों के अलग-अलग पहलुओं पर जवाबदेही तय करने का अपना स्थान है। पर यह लोगों के रोष प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार से ऊपर नहीं है। देश के प्रधानमंत्री के आगे अपना रोष व्यक्त करना लोगों का बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है।
मोदी “सुरक्षा चूक” मामला: “हाकिमों को इन रस्तों पर रोकना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब से बैरंग लौटने पर खड़ा किया जा रहा विवाद, हो-हल्लाभाजपा की तरफ से मुद्दों को प्रतिगामी रंगत देने का प्रचलित चलन है प्रधानमंत्री की राजनीतिक नमोशी को देश की सुरक्षा का मसला बनाने की भरकस कोशिश की जा रही हैऔर ऐसा हमेशा की तरह पूरी बेशर्मी से किया जा रहा है भाजपाई प्रवक्ता देश के टीवी चैनलों पर चिंघाड़ रहे हैं - देश के अपमान की बातें कर रहे हैं और पंजाब में राष्ट्रपति राज लगाने का आह्वान कर रहे हैं।

ह सारा मसला एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश है। सबसे पहले तो यह मोदी की बुरी तरह विफल हुई रैली को ढकने का प्रयत्न है प्रधानमंत्री के लिए चुनावों में सहानुभूति बटोरने का प्रयास है 'मोदी ही राष्ट्र हैके दम्भी वृतांत को मजबूत करने की कोशिश है अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी - पंजाब कांग्रेस को मात देने की कोशिश है

हालांकि यह हकीकत जग जाहिर है कि प्रधानमंत्री को किसी ने पूर्वनियोजित फैसला करके नहीं घेराबल्कि खुद उनकी अपनी तरफ से ही ऐन मौके पर सड़क मार्ग का चयन किया गया था जिस कारण उन्हें मार्ग में हो रहे प्रदर्शनों के समीप 10 मिनट के लिए रुकना पड़ा

किसी ने प्रधानमंत्री के नजदीक जाने की कोशिश तक भी नहीं की फिर भी अगर प्रधानमंत्री को अपने ही लोगों से इतना खतरा महसूस होता है तो यह उनके लिए सचमुच ही सोच विचार का मसला बनना चाहिए  

इस 10 मिनट की रुकावट को सुरक्षा दृष्टि से बहुत ही खतरनाक घटना बनाकर पेश किया जा रहा है ताकि बुरी तरह विफल रही रैली की तस्वीर को इस सारे दृश्य से ओझल किया जा सके मोदी के वापस जाने का फैसला उनकी रैली को पंजाब के लोगों द्वारा नाकार दिए जाने के कारण करना पड़ा पर उन्होंने जाते-जाते अपनी घोर प्रतिगामी प्रवृत्ति के चलते नया बखेड़ा खड़ा कर दिया शारीरिक तौर पर तो किसी ने उन्हें छुआ तक भी नहीं है और ना ही ऐसा करने की किसी की तरफ से कोई मंशा व्यक्त हुई है

सही बात तो यह है कि मोदी अपनी राजनीतिक पिछाड़ को सहन नहीं कर पा रहे हैं इस सारी बहस में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के तकनीकी नुक्तों के अलग-अलग पहलुओं पर जवाबदेही तय करने का अपना स्थान है पर यह लोगों के रोष प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार से ऊपर नहीं है सबसे पहले लोगों के रोष प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार को बुलंद किया जाना चाहिए देश के प्रधानमंत्री के आगे अपना रोष व्यक्त करना लोगों का बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है

अगर लोग पूर्वन्योजित कार्यक्रम के तहत भी 2 घंटे मोदी की कार को घेरकर नारेबाजी कर देते तो भी आसमान से कोई बिजली नहीं गिर जाने वाली थी! लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार को ही लागू कर रहे होते

किसान आंदोलन अभी स्थगित किया गया हैखत्म नहीं हुआ। किसान दिल्ली के बॉर्डर से उठ गए हैं यद्यपि एम.एस.पी. और केसों को रद्द किए जाने सहित सारे मुद्दे अभी भी उसी तरह खड़े हैं और इन मसलों पर कोई भी बात ना सुनने वाली मोदी सरकार का रवैया सामने आ चुका है इस तरह की स्थिति में अगर किसान अपना रोष ना व्यक्त करें तो और क्या करें यह बात प्रधानमंत्री को पंजाब में आने से पहले सोचनी चाहिए थी पर वह तो आए ही 'पंजाब विजयके लिए थे वह तो केंद्रीय कोष पर काबिज होने के अहंकार रथ पर सवार हो पंजाबियों को खरीदने आए थे

यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मसला नहीं हैबल्कि उनकी लोगों के प्रति जवाबदेही का मसला है अगर वह पंजाब के लोगों को सचमुच की खुशहाल जिंदगी के पैकेज देने के ऐलान करने आ रहे थे तो क्यों वही लोग उनके विरोध में सड़कों पर थे तो उनको प्रश्न अपनी सुरक्षा के मसले में नहींबल्कि उनके लोगों के साथ रिश्ते के मामले में उठना चाहिए था

जब प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर की तरफ जा रहे थेठीक उसी समय पंजाब के शहरों और कस्बों में उनके पुतलो को फूंका का जा रहा था गांव देहात के सीधे साधे लोगों को बसों में भर कर फिरोजपुर ले जाना भाजपाइयों के लिए मुश्किल क्यों हो गया था!

प्रधानमंत्री की रैली बुरी तरह खाली रही

जो कुछ हुआ वह-

कारपोरेटों से उनकी वफादारी का नतीजा है

लखीमपुर खीरी में कुचल दिए गए किसानों की शहादतों का नतीजा है

साल भर किसानों को दिल्ली की सड़कों पर परेशान करने का नतीजा है

700 से ऊपर किसानों की जान लेने का नतीजा है

अभी तक भी कारपोरेटों को मुल्क लुटाने की नीतियों को लागू करते रहने का नतीजा है

लोगों को झूठे सुहावने ख़्वाब दिखाकर पंजाब विजय कर लेने की ख़्वाहिशें पालने का नतीजा है

भाजपा की इस हाहाकार के दरमियान हमें डटकर कहना चाहिए कि यह धरती और इसके मार्ग हमारे हैं हमारी जिन्दगी में तबाही मचाने वाले हाकिमों को इन रस्तों पर रोकना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है

हमारी इज्जत और प्रधानमंत्री की इज्जत एक नहीं है इसमें हमेशा से टकराव है। उन्होंने तो हमेशा ही देश के लोगों की शान-इज्जत को अपने पैरों तले रौंदा है और इस इज्जत को पैरों तले रौंदे जाने के बारे में सवाल करने के लिए लोग उनके सामने भी आएंगे और उनके मार्ग भी रुकेंगे सभी इंसाफ पसंद और जागृत देशवासियों को भाजपा की इस झल्लाई मुहिम का डटकर विरोध करना चाहिए लोगों के विरोध व्यक्त करने के लोकतांत्रिक अधिकार को डट कर बुलंद करना चाहिए और इस को सुरक्षा मसले में परिवर्तित कर भटकाने की कोशिशों का पर्दाफाश करना चाहिए  किसान संघर्ष की जय-जय कार करनी चाहिएऔर इसकी हिमायत करनी चाहिए 

(पंजाब स्थित लेखक पावेल कुस्सा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और किसान आंदोलन से जुड़े रहे हैं। आप मासिक पत्रिका सुरख़ लीह के संपादक भी हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest