Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मानसून सत्र की एक ही उपलब्धि: बिन चर्चा बिल पास

23 दिनों तक चले मानसून सत्र में बिल तो 23 पास हो गए लेकिन इन पर चर्चा में कितने मिनट ख़र्च किए गए यह अपने आप में अनोखा रिकार्ड है।
cartoon

संसद का मानसून सत्र कल, 11 अगस्त को संपन्न हो गया और बिना चर्चा, बिना बहस के बिल पास कराने का रिकार्ड भी बना गया।

20 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चले इस सत्र के बारे में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि मानसूत्र सत्र 23 दिनों तक चला, जिसमें कुल 17 बैठकें हुई हैं। इस दौरान लोकसभा में 20 बिल और राज्यसभा में 5 बिल पेश किए गए। उन्होंने कहा कि 'लोकसभा में कुल 22 विधेयक पारित किए गए, जबकि राज्यसभा में 25 विधेयक। संसद के दोनों सदनों में दिल्ली सेवा बिल समेत कुल 23 बिल पास किए गए हैं।

बिल तो 23 पास हो गए लेकिन इन पर चर्चा में कितने मिनट ख़र्च किए गए यह अपने आप में अनोखा रिकार्ड है। ख़बरों के अनुसार लोकसभा में 22 विधेयक पारित हुए, जिनमें से 20 पर एक घंटे से भी कम चर्चा हुई। 9 विधेयक तो लोकसभा में महज 20 मिनट के भीतर पारित हो गए। लोकसभा में सीजीएसटी और आईजीएसटी संशोधन विधेयक पारित होने में तो 2 मिनट भी नहीं लगे। राष्ट्रीय नर्सिंग एवं मिडवाइफरी आयोग और राष्ट्रीय राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग बनाने का विधेयक महज 3 मिनट के भीतर लोकसभा में पारित हो गया।

इस बीच मणिपुर को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा तो हुई लेकिन अंतत:  मणिपुर की पीड़ा अनसुनी ही रह गई। विपक्ष बेरोज़गारी और महंगाई के भी मुद्दे उठाता रहा लेकिन सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। केवल और केवल इस सत्र में सरकार की ओर से कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमले ही होते रहे और उनके सवालों की खिल्ली उड़ाई गई।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest