तेलंगाना में 64 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान, एग्ज़िट पोल में बीआरएस-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
तेलंगाना की 119-सदस्यीय विधानसभा के लिए आज 30 नवंबर को हुए चुनाव में अंतिम आंकड़े मिलने तक 64.26 प्रतिशत मतदान की ख़बर है। मतदान ख़त्म होते ही एग्ज़िट पोल के भी आंकड़े आने लगे हैं जिसके अनुसार तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।
चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री पुत्र के. टी. रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्यों- बंडी संजय कुमार तथा डी. अरविंद समेत करीब 2,290 उम्मीदवार मैदान में थे।.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने संवाददाताओं को बताया कि एक या दो जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी के. शोभा ने सिद्दीपेट में चिनरामाडाका गांव में मतदान किया।.केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।.
चिरंजीवी, वेंकटेश और अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी सुबह मतदान किया।.
सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने राज्य की सभी 119 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा और उसकी सहयोगी जनसेना क्रमश: 111 और आठ सीट पर किस्मत आजमा रही हैं, वहीं कांग्रेस ने 118 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को दी है।.
ओवैसी की पार्टी ने हैदराबाद की नौ विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।.
बीआरएस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने यहां बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला। ओवैसी ने राजेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में मतदान किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया, जहां वह पार्टी के उम्मीदवार हैं।.
कांग्रेस ने कहा कि उसने मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के संज्ञान में बीआरएस नेता कविता द्वारा लोगों से बीआरएस को वोट देने की अपील कर चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने की बात सामने लाई है।.
कविता के खिलाफ शिकायत के बारे में पूछे जाने पर राज ने कहा कि मामला जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है।.
कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के भाई के खिलाफ बीआरएस द्वारा कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराई गयी शिकायत पर अधिकारी ने कहा कि इसे भी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।