Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान, कई इलाकों में हिंसा

सूत्रों ने बताया कि विजयनगरम जिले में वाईएसआरसी एवं तेदेपा के कार्यकर्ताओं के बीच मतदाताओं को लाने के मसले पर मतदान केंद्र के भीतर झड़प हो गई।
 चुनाव
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमरावती:  एक तरफ जहां कल पंजाब में स्थानीय निकाय के चुनाव परिणाम आ रहे थे, वहीं आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों में मतदान चल रहा था। आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में बुधवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी के बीच कुछ स्थानों पर झड़प हो गई।

प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक सहायक पीठासीन अधिकारी का चुनाव ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

पंचायत राज आयुक्त एम गिरिजा शंकर ने बताया कि अधिकारी की मौत के संबंध में पूर्वी गोदावरी के जिला अधिकारी को एक रिपोर्ट भेजने के लिये कहा गया है जिसके आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जा सके।

आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिलों के 55.75 लाख मतदाताओं में से 80.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

उन्होंने बताया कि विजयनगरम में सबसे अधिक 87.09 फीसदी जबकि विशाखापत्तनम में सबसे कम 69.28 प्रतिशत मतदान हुआ ।

राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि अंतिम खबरें आने तक मतों की गिनती जारी थी और मध्य रात्रि के बाद अंतिम परिणाम आने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि विजयनगरम जिले में वाईएसआरसी एवं तेदेपा के कार्यकर्ताओं के बीच मतदाताओं को लाने के मसले पर मतदान केंद्र के भीतर झड़प हो गयी ।

इलाके में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया जब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी ।

किसान आंदोलन के बीच देश के कई राज्यों में स्थानीय निकाय के चुनाव हुए हैं। हर जगह बीजेपी और उसके सहयोगियों की स्थति कमज़ोर होती दिखी है। हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महराष्ट्र में भी बीजेपी को हार का समाना करना पड़ा है। वहीं अभी तक आंध्र में हुए मतदान के बाद वहां भी बीजेपी मुकाबले से बहार ही दिख रही है।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest