Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पुसेसावली, सतारा में लक्षित हिंसा के शिकार हुए मुसलमान: फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

पश्चिमी महाराष्ट्र में 10 सितंबर की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोसाइटी एंड सेक्युलरिज्म (सीएसएसएस) की यह विस्तृत रिपोर्ट यह भी जांच करती है कि कैसे अल्लाह पर अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट बनाया गया और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को आगे बढ़ाने की रणनीति को 'जैसे को तैसा' में इस्तेमाल किया गया। 15 सितंबर को, मुंबई और महाराष्ट्र के नागरिकों ने नुरुल हसन शिकलगर के लिए मुआवजे और न्यायिक जांच की मांग की थी; सतारा पुलिस ने पाया था कि अगस्त 2023 में एक युवा मुस्लिम के नाम से सोशल मीडिया पोस्ट किसी अन्य द्वारा पोस्ट किया गया था।
Maharashtra
फ़ोटो साभार : The Indian Express

सितंबर में महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुसेसावली गांव में जब भीड़ ने 10 सितंबर 2023 को मुसलमानों और उनकी संपत्ति पर हमला किया तो हवा में गूंजने वाले नारों में से एक था "लांडयाना मारायचे आहे" ('लांडया' को मार डालो- मुस्लिमों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द)। भीड़ ने "जय श्री राम" के नारे भी लगाए क्योंकि उसने मुसलमानों की कई दुकानों पर हमला किया, दो मस्जिदों में तोड़फोड़ की और जामा मस्जिद के बाहर वाहनों को आग लगा दी। जब उपद्रवियों ने पुसेसावली में जामा मस्जिद पर हमला किया तो नुरुल हसन शिकलगर (32) के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
लक्षित हमले का श्रेय एक मुस्लिम युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई एक कथित पोस्ट को दिया गया, जिसमें हिंदू पौराणिक चरित्र सीता के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिससे कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं और दूसरी पोस्ट में शिवाजी महाराज का अपमानजनक संदर्भ था।
 
इस हिंसा को समझने के लिए, सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोसाइटी एंड सेक्युलरिज्म (CSSS) के नेतृत्व में एक तथ्य-खोज टीम ने लगभग एक महीने बाद 9 अक्टूबर, 2023 को सतारा और पुसेसावली का दौरा किया। तथ्यान्वेषी टीम में सीएसएसएस के निदेशक इरफान इंजीनियर, सीएसएसएस के कार्यकारी निदेशक नेहा दाभाड़े, सामाजिक कार्यकर्ता असलम तडसरकर और सामाजिक कार्यकर्ता विजय निकम शामिल थे। इन्होंने हिंसा से बचे लोगों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
 
सतारा की पृष्ठभूमि और घटना:

सतारा पश्चिमी महाराष्ट्र में स्थित एक जिला है। बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती और सहकारी चीनी कारखानों के कारण पश्चिमी महाराष्ट्र को एक विकसित क्षेत्र माना जाता है। यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से शिवाजी महाराज की विरासत का दावा करता है जो मुसलमानों के प्रति उनके समावेशी दृष्टिकोण से भी चिह्नित है। यहां एक मजबूत समन्वयवादी संस्कृति है जो क्षेत्र के सामाजिक ताने-बाने, इसके रीति-रिवाजों और मानदंडों को प्रभावित करती है।
 
उदाहरण के लिए, क्षेत्र में 'बारा बलुतेदार' समुदाय का हिस्सा बनने वाले मुसलमानों को सम्मान का स्थान प्राप्त है और उन्हें हिंदुओं के विवाह समारोहों में नारियल और टोपी (नारल अनी टोपी- अभिनंदन का पारंपरिक तरीका) दिया जाता है।
 
इस क्षेत्र में समधर्मी परंपराओं का एक और उदाहरण यह है कि हिंदू देवी को दी जाने वाली पशु बलि केवल मुसलमानों द्वारा की जाती है। मुस्लिम और हिंदू मिलकर पारायण दोपहर का भोजन करते हैं, जिसे ज्ञानेश्वरी पढ़ने के लिए आयोजित किया जाता है। विडंबना यह है कि इस दोपहर के भोजन का आयोजन पुसेसावली के मुसलमानों ने 10 सितंबर, 2023 को उन पर हुए हमले से लगभग एक महीने पहले ही किया था।
 
सतारा और पुसेसावली में मुसलमान ज्यादातर स्व-रोज़गार वाले हैं और ओबीसी जातियों - कसाई (कसाई), शिकलगर (जो पहले सेनाओं के लिए और अब कृषि के लिए हथियारों को तेज करते थे और खानाबदोश जनजातियों की श्रेणी में सूचीबद्ध हैं), बागवान ( माली), शेख, पठान, खान और मुजावर (दरगाहों के देखभालकर्ता) से संबंधित हैं। पुसेसावली में बागवान बहुसंख्यक मुसलमान हैं। पुसेसावली गांव (लगभग 100 परिवार) में मुसलमान एक छोटे से अल्पसंख्यक वर्ग के हैं, जिसकी कुल आबादी लगभग 10,000 है।
 
जैसा कि ऊपर विस्तार से बताया गया है, सतारा और पुसेसावली में मुसलमानों और हिंदुओं के बीच संबंधों की विशेषता शांति और सद्भाव है। हालाँकि, महाराष्ट्र और सतारा क्षेत्र पिछले कुछ महीनों में सांप्रदायिक घटनाओं से झुलस रहे हैं।
 
यह अच्छी तरह से प्रलेखित किया गया है - विशेष रूप से सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस द्वारा - कि पूरे महाराष्ट्र में "सकल हिंदू समाज" सहित हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा आयोजित कई जुलूसों में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए कई नफरत भरे भाषण दिए गए हैं। पिछले साल नवंबर में शुरू हुए जुलूसों में दिए गए नफरत भरे भाषणों के कारण 2022 में औरंगाबाद सहित कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई, जहां सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। सीजेपी ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक ज्ञापन सौंपा था और तब से वह इसकी निगरानी कर रहा है।
 
इन जुलूसों में हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषणों में मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और उनके आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया गया। पुसेसावली और आसपास के क्षेत्रों में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट के कारण पिछले कुछ महीनों में तनाव व्याप्त था, जिस पर कुछ व्यक्तियों ने अपराध करने का फैसला किया।
 
दक्षिणपंथी संगठन, विशेष रूप से श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान (एसएसपीएच), जिसका नेतृत्व मनोहर भिड़े (जिनका स्वयंभू नाम अब शंभाजी भिड़े है) करते हैं, इस क्षेत्र में हिंदू समुदायों को एकजुट करने में सक्रिय हैं। अतीत में, संगठन ने सतारा जिले सहित पूरे महाराष्ट्र में रैलियां और विरोध मार्च आयोजित किए हैं।
 
इसके पदाधिकारियों द्वारा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर नफरत भरे भाषण और भड़काऊ भाषण दिए गए। संभाजी भिडे पर महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले और गौतम बुद्ध के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए आईपीसी की धारा 153 ए के तहत नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए मामला दर्ज किया गया है। वह दलित संगठनों द्वारा 1 जनवरी, 2018 को भीमा कोरेगांव के पास एक गांव वधु बुद्रुक में दलितों पर हमले के लिए उकसाने के आरोपियों में से एक था, जहां वे हर साल की तरह, गोविंद महार को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे, जिन्होंने प्रदर्शन किया था। छत्रपति संभाजी महाराज के क्षत-विक्षत शरीर का अंतिम संस्कार, जिनकी 1689 में औरंगजेब की सेना ने हत्या कर दी थी।
 
विडंबना यह है कि एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे मनोहर भिड़े ने महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी युवाओं तक पहुंचने के लिए अपने पहले नाम के रूप में 'शंभाजी' अपनाया। कभी आरएसएस कार्यकर्ता रहे भिडे युवाओं को व्यक्तिगत पोस्टकार्ड लिखकर उन्हें एकजुट कर रहे हैं। 2008 में, भिड़े राष्ट्रीय सुर्खियों में थे जब उनके अनुयायियों ने फिल्म "जोधा-अकबर" की रिलीज के विरोध में सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की। 2009 में, उन्होंने अपने गृहनगर सांगली को तब ठप कर दिया जब एक गणेश पंडाल को शिवाजी महाराज द्वारा आदिल शाह के सेना कमांडर अफजल खान की हत्या की एक कलाकार की छवि लगाने की अनुमति नहीं दी गई (गाडगिल और धूपकर, 2018)। पुसेसावली और सतारा में, श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान अपने कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू युवाओं की आक्रामक लामबंदी के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल गरमा रहा है और मुसलमानों को निशाना बना रहा है, खासकर मुसलमानों के खिलाफ आर्थिक बहिष्कार का आह्वान कर रहा है।
 
10 सितंबर तक बिल्ड-अप:

जून में, सतारा से 100 किमी दूर कोल्हापुर में एक किशोर मुस्लिम लड़के द्वारा कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की प्रशंसा करते हुए हिंदू संगठनों को नाराज करने वाली एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाली गई थी। उन्होंने मुस्लिम घरों और दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की और मुसलमानों पर शारीरिक हमला किया। 15 अगस्त को, सतारा में एक 14 वर्षीय मुस्लिम युवक शेख को अपने सोशल मीडिया से शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके परिवार ने विरोध किया कि पोस्ट उनके द्वारा अपलोड नहीं किया गया था और उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्ट डिलीट करने के बाद भी इसे दोबारा उसी अकाउंट पर अपलोड कर दिया गया, जिससे उनका संदेह और मजबूत हो गया। फिर भी युवक को रिमांड होम भेज दिया गया।
 
इस पोस्ट के कुछ ही समय बाद 18 अगस्त 2023 को मुस्लिम समुदाय के एक युवक द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट अपलोड की गई और शिकायत दर्ज की गई। उन्हें 18 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पोस्ट के जवाब में 19 अगस्त, 2023 को दक्षिणपंथी हिंदुओं द्वारा एक विरोध रैली का आयोजन किया गया था, हालांकि आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
 
विरोध रैली में अपमानजनक नारे लगाए गए और भीड़ ने कथित अपमानजनक पोस्ट के लिए पूरे समुदाय को ज़िम्मेदार ठहराते हुए मुस्लिम समुदाय को धमकी दी। पुसेसावली, ब्लॉक खटाव, जिला के अशफाक अल्ताफ हुसैन बागवान के खिलाफ शिकायत दिनांक 08 सितंबर 2023 को औंध पुलिस स्टेशन सतारा में दर्ज की गई। इसके बाद, आदिल को उसी के लिए गिरफ्तार किया गया और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया। जमानत मिलने से पहले उन्होंने 13 दिन जेल में बिताए।
 
इस बीच, 19 अगस्त को एसएसपीएच के नितिन वीर द्वारा मुसलमानों के खिलाफ बहिष्कार का आह्वान करते हुए एक जुलूस का आयोजन किया गया और आदिल के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की गई। बहिष्कार के आह्वान के बाद पुसेसावली में मुस्लिम विक्रेताओं और दुकानदारों के छोटे व्यवसायों में भारी गिरावट आई क्योंकि हिंदू समुदाय ने वास्तव में हिंदू विक्रेताओं और दुकानदारों से सामान खरीदना शुरू कर दिया था। बहिष्कार से मुस्लिम दुकानदारों की आय काफी कम हो गई है।
 
10 सितंबर 2023 को हिंसा

10 सितंबर को अल्तमश और मुज्जमिल बागवान के सोशल मीडिया अकाउंट से कथित तौर पर दो पोस्ट/टिप्पणियां आईं। जहां मुजम्मिल की कथित पोस्ट में शिवाजी के लिए अपमानजनक संदर्भ थे, वहीं अल्तमश की कथित टिप्पणियों में सीता के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां थीं। जब दोनों को पुलिस जांच के लिए ले गई, तो लगभग 200 से 250 लोगों की भीड़, जिनमें से कुछ वडगांव जैसे पड़ोसी गांवों से थे, रात करीब 9.30 बजे दत्ता चौक पर इकट्ठा हो गई। भीड़ कथित तौर पर अल्तमश और मुज़म्मिल की कथित पोस्ट से "क्रोधित" थी।
 
भीड़ ने दत्ता चौक से जामा मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते में मुसलमानों की दुकानों पर हमला किया। इसके रास्ते में पड़ने वाली एक छोटी मस्जिद पर हमला किया गया और उसमें मौजूद कुरान को जला दिया गया। रात करीब 9.45 बजे जब भीड़ जामा मस्जिद पहुंची तो भीड़ ने मस्जिद के बाहर खड़े सात से आठ वाहनों को आग लगा दी और साथ ही इसके पास मुसलमानों की दुकानों पर पथराव किया। जामा मस्जिद में करीब 14 श्रद्धालु थे। उन सभी को पीटा गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं (विवरण नीचे दिया गया है)। नुरुल हसन शिकलगर, जो एक इंजीनियर थे और अर्थ मूविंग मशीनरी (जेसीबी) के मालिक थे, मस्जिद में मौजूद थे और उनके सिर पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिंसा स्थलों पर 5 से 6 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे और उन्होंने मुसलमानों की संपत्ति या जीवन की रक्षा करने में मदद नहीं की। रात 9.30 बजे से 11 बजे तक मुस्लिम निवासियों पर खुलेआम हमले किए गए। भीड़ लाठी-डंडों, लोहे की छड़ों, पेट्रोल, ईंट-पत्थरों से लैस थी।
 
हालांकि हिंसा के बाद पुलिस ने 38 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन एफआईआर हिंसा से संबंधित दर्ज की गई हैं, एक कथित अपमानजनक पोस्ट से संबंधित है, और इसमें शिकायतकर्ता एक पुलिसकर्मी है। दूसरी एफआईआर आईपीसी की धारा 302 के तहत शिकलगर की हत्या से संबंधित है, और तीसरी एफआईआर आईपीसी की धारा 353 के तहत पुलिस कर्मियों पर हमले से संबंधित है। पुलिस ने राहुल कदम को एसएसपीएच से गिरफ्तार कर लिया है।
 
कथित पोस्ट के बारे में:

तथ्यान्वेषी टीम ने कथित पोस्ट/टिप्पणियाँ देखीं जिनके कारण पुसेसावली में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे। हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने पोस्टर बनाए जिनमें कथित टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट के साथ-साथ टिप्पणी अपलोड करने वाले युवाओं की तस्वीरें भी शामिल हैं। पोस्टर पर युवक की तस्वीर को काट कर मोटे अक्षरों में "जाहिर निशेद" (सार्वजनिक निंदा) लिख दिया गया है। पोस्टर में मुजम्मिल की टिप्पणी पर लाल रंग का क्रॉस का निशान 17वीं सदी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी अपलोड करने के लिए मुस्लिम युवक को डांटा गया है। दिलचस्प बात यह है कि उसी पोस्टर में मुजम्मिल की टिप्पणी के जवाब में अल्लाह पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। हिंदू दक्षिणपंथी द्वारा प्रसारित पोस्टर पर स्क्रीनशॉट के माध्यम से पुन: प्रस्तुत "मैन_जट्ट" द्वारा अल्लाह पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी इस बात में कोई संदेह नहीं छोड़ती है कि ये टिप्पणियां वास्तव में की गई थीं। इस पोस्टर का इस्तेमाल विरोध मार्च के लिए हिंदुओं को एकजुट करने के लिए किया गया था, जिससे दंगे भी हुए। जिस पोस्टर में अल्तमश की टिप्पणी थी, उसमें सीता का अपमानजनक संदर्भ था और अल्तमश की तस्वीर काट दी गई थी।
 
यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि इन टिप्पणियों को हिंदू दक्षिणपंथियों द्वारा वायरल किया गया था, जिन्होंने इन टिप्पणियों को अपने पोस्टरों में दोहराया था। हालाँकि सीता और शिवाजी पर अपमानजनक पोस्ट के बारे में मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई थी, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं थी कि - जैसे को तैसा के लिए चल रहे सांप्रदायिक संघर्ष के हिस्से के रूप में उसी टिप्पणी पर- एक मन_जट्ट के उत्तर में "अल्लाह" का घोर निंदनीय और आक्रामक संदर्भ था। 
 
दिलचस्प बात यह है कि मुजम्मिल के दोस्तों और परिवार का दावा है कि इस घटना से पहले उसने पिछले सात महीनों से फोन का इस्तेमाल नहीं किया था, जिससे सवाल उठता है कि ये टिप्पणियाँ किसके अकाउंट से की गई थीं। साथ ही, कथित इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी के बारे में कोई अधिसूचना नहीं थी, जो आमतौर पर होता है।
 
जिन मुस्लिम उत्तरदाताओं से हमने बात की, उन्होंने कहा कि मुज़म्मिल का फोन किसी ने हैक कर लिया था, जिसने जानबूझकर मुज़म्मिल की जानकारी के बिना कथित टिप्पणियां/पोस्ट भी पोस्ट की थीं। मुजम्मिल और अल्तमश के मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस के कब्जे में हैं और उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है - यह पूरी संभावना है कि उनके खिलाफ सबूतों की कमी है।

हानि

यह स्पष्ट रूप से कहा जाना चाहिए कि तथ्य जांच से पता चला कि जिन मुसलमानों के जीवन और संपत्ति पर हमला किया गया था, उनका ज्ञान दंगाई भीड़ के कथित अपमानजनक पोस्ट या टिप्पणियों से कोई संबंध नहीं था। जिन पीड़ितों पर जामा मस्जिद में हमला किया गया था या जिनकी संपत्तियों को पुसेसावली में नष्ट कर दिया गया था, उन पर भीड़ द्वारा पोस्ट या टिप्पणियों के लिए कोई संबंध या जिम्मेदारी होने का आरोप भी नहीं लगाया गया था। ऐसा लगता है कि भीड़ ने पूरे समुदाय के ख़िलाफ़ अपना गुस्सा निकाला और सामूहिक सज़ा देने के बहाने के रूप में पोस्ट का इस्तेमाल किया। वे हर उस मुसलमान को निशाना बना रहे थे जिस पर वे अपना हाथ रख सकते थे, क्योंकि वे मुसलमान थे।
 
मुबीन बागवान की पुसेसावली में दत्ता चौक के पास मोबाइल की दुकान है। उन्होंने देखा कि 10 सितंबर, 2023 को रात करीब 9.30 बजे एक भीड़ इस दुकान और घर की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि भीड़ में लगभग 250- 300 लोग थे। भीड़ ने मुसलमानों के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाए- "लांडयाना मरायचा"। भीड़ ने मुबीन के परिवार के वाहनों को आग लगा दी और उसकी मोबाइल दुकान में भी तोड़फोड़ की। उसका कुल नुकसान दस लाख रुपये का हुआ है। हालाँकि एफआईआर दर्ज की गई और पंचनामा किया गया, लेकिन परिवार को नहीं पता कि उन्हें कोई मुआवजा मिलेगा या नहीं।
 
मुबीन बागवान ने टीम को सूचित किया, हालांकि टीम स्वयं इसकी पुष्टि नहीं कर सकी, कि अल्तमश बागवान और मुजम्मिल बागवान के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे जिनकी संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई थी।

  1. अशफाक बागवान
  2. रिज मनेर
  3. आजाद मोमिन
  4. ताजुद्दीन बागवान
  5. इरशाद बागवान
  6. रफीक अत्तार
  7. रफीक पठान
  8. अतीक बागवान
  9. यूसुफ बागवान

इस्माइल बागवान:

इस्माइल बागवान (33) की पुसेसावली में चिकन की दुकान है। 10 सितंबर, 2023 को वह जामा मस्जिद में थे जब भीड़ ने रात करीब 9.45 बजे मस्जिद पर हमला किया। बागवान ने बताया कि भीड़ में से कुछ हमलावर चिल्ला रहे थे कि "विक्रम पावस्कर ने बोला है कि एक भी लंड्या को जिंदा नहीं रखना" (विक्रम पावस्कर ने हमें निर्देश दिया है कि एक भी मुस्लिम को न बख्शा जाए) और साथ ही वहां मस्जिद में मौजूद लगभग 14 मुस्लिम श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे थे। बागवान ने बताया कि हमले की भयावहता से संकेत मिलता है कि हमला पूर्व नियोजित था। अपराधी पेट्रोल, रॉड, लाठी, पत्थर और ईंटों से लैस थे। इस्माइल जब रॉड के वार से अपने सिर को बचाने की कोशिश कर रहा था तो उसके हाथ पर लोहे की रॉड से वार किया गया। उसके बाएं हाथ की तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया है और उनके दाहिने हाथ में अब लोहे की रॉड लगी है। उसके पैर भी पत्थरों से जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल कदम, नितिन वीर, पंकज वाटनकर भीड़ का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को बताया कि मस्जिद में मौजूद अब्दुल कादिर और जैनुद्दीन मुल्ला सहित अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें भाजपा से जुड़े अतुल भोंसले के स्वामित्व वाले कृष्णा अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल ने पर्याप्त इलाज नहीं किया और इस्माइल व अन्य के परिजनों को घायलों से मिलने भी नहीं दिया। उनके इलाज का खर्च 13,000 रुपये था। अस्पताल से घर आने के बाद इस्माइल को बांहों में दर्द महसूस हुआ और वह दूसरे अस्पताल गए जहां उन्हें सही इलाज दिया गया। उन्होंने टाकले अस्पताल में 40,000 रुपये का भुगतान किया। वह परिवार में एकमात्र कमाने वाला है। उनके घायल होने पर उनकी चिकन की दुकान बंद है क्योंकि कोई और दुकान नहीं चला सकता। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “मुसलमानों के खिलाफ बहिष्कार की घोषणा के बाद, मेरे ग्राहक कांबले के पास चले गए, जो चिकन विक्रेता भी हैं। पहले मैं एक दिन में 8000 रुपये तक का बिजनेस कर लेता था। बहिष्कार के बाद अब यह घटकर 1000 रुपये रह गया है। मैं अपनी मदद के लिए किसी को नौकरी पर रखने का जोखिम भी नहीं उठा सकता क्योंकि मुझे यकीन नहीं है कि मैं पर्याप्त व्यवसाय कर पाऊंगा।”
 
टीम ने नुरुल हसन शिकलगर के घर का भी दौरा किया जिनकी जामा मस्जिद में हत्या कर दी गई थी। भीड़ में से अपराधियों ने उसके सिर पर वार किया। उनकी पत्नी जो गर्भवती हैं और उनके पिता को कोई मुआवजा नहीं मिला है। नुरुल अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला था, जिसकी आय जेसीबी के संचालन और डेयरी खेती से होती थी। उनके माता-पिता सेवानिवृत्त हैं। उनकी पत्नी आयशा ने टीम को बताया कि नुरुल का पोस्टमार्टम सतारा सिविल अस्पताल में उनकी सहमति के बिना किया गया था। आयशा ने आरोप लगाया कि पुलिस के पास नुरुल का फोन था और उन्होंने हमले के उसके द्वारा बनाए गए सभी वीडियो हटा दिए।
 
दिलचस्प बात यह है कि जामा मस्जिद के ठीक बाहर भीड़ द्वारा जलाए गए वाहनों को पुलिस ने पंचनामा बनने से पहले ही हटा दिया था। पुलिस ने अस्थायी छोटी मस्जिद में भी ऐसा ही किया, जहां भीड़ ने कुरान जला दी थी। जामा मस्जिद के पास कपड़े की दुकान 'मामा कलेक्शन' पर पथराव किया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर पथराव किया गया, जिसमें ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस घटना से दुकान मालिक के परिवार वाले अवसाद में हैं। स्टोर के मालिक रफीक पठान ने कहा, "हम नियमित रूप से हिंदू त्योहारों के लिए 'वर्गिनी' का योगदान करते हैं और उत्साहपूर्वक पारायण दोपहर के भोजन की मेजबानी भी करते हैं।"
 
जाँच - परिणाम:

हमला पूर्व नियोजित था:


10 सितंबर को हुआ हमला इतना सहज नहीं था। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हमला पूर्व नियोजित था। भीड़, जिसमें पड़ोसी गांवों के युवा शामिल थे, जैसा कि तथ्यान्वेषी टीम को बताया गया था, अनायास एकत्र नहीं हो सकती थी। उन्हें हिंसा के लिए लामबंद किया गया था। भीड़ पेट्रोल और लोहे की छड़ों सहित हथियारों से लैस थी, जिसे हासिल करने के लिए समय और योजना की भी आवश्यकता होती है। इस्माइल बागवान जैसे पीड़ितों की कहानियों से संकेत मिलता है कि अपराधियों का इरादा मुसलमानों को बेरहमी से निशाना बनाना और उनकी जान नहीं बख्शना था। हमले में जीवित बचे लोगों ने विक्रम पावस्कर का भी नाम लिया, जिन्होंने उन्हें किसी भी मुस्लिम को जीवित नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था और स्थानीय नितिन कुलकर्णी, रत्नापारखी को अन्य लोगों के साथ मुख्य आरोपियों में से एक बताया, जैसा कि एफआईआर में उल्लेख किया गया है।
  
सोशल मीडिया पोस्ट केवल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का एक बहाना है:

सतारा और उसके आस-पास के इलाकों में हिंदू दक्षिणपंथियों ने विभाजनकारी भावनाओं को फैलाने की उल्लेखनीय प्रवृत्ति प्रदर्शित की है, जिससे सांप्रदायिक कलह से भरा माहौल पैदा हो गया है। पिछले कुछ महीनों में, सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रसारित आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाओं के कारण ये सांप्रदायिक तनाव काफी बढ़ गया है। बदले में, इन घटनाओं ने दक्षिणपंथियों के भीतर राजनीतिक लामबंदी को जन्म दिया है, जिसमें (एसएसपीएच) विशेष रूप से सक्रिय है।
 
गौरतलब है कि न केवल आम जनता के भीतर बल्कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दायरे में भी आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता और उत्पत्ति से संबंधित पर्याप्त अनिश्चितताएं मौजूद हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि हिंदू दक्षिणपंथी ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के बहाने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट का फायदा उठाया है। ऐसे आरोप हैं कि वे ऐसे पोस्ट भी बनाते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य मुसलमानों को निशाना बनाना है। विशेष रूप से, परिणामी भीड़ की हिंसा ने आपत्तिजनक सामग्री से सीधे तौर पर जुड़े व्यक्तियों और उन लोगों के बीच भेदभाव नहीं किया जो इससे जुड़े नहीं थे। ऐसा प्रतीत होता है कि इरादा पूरे समुदाय को 'सामूहिक दंड' देने का था। यह अंधाधुंध निशाना नुरुल हसन शिकलगर जैसी हस्तियों के साथ-साथ जामा मस्जिद के अन्य श्रद्धालुओं तक भी फैला, जो उपरोक्त पोस्ट से जुड़े नहीं थे। इसके अलावा, जिन लोगों की संपत्तियों को इसी तरह निशाना बनाया गया, उनका संबंधित पोस्ट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं था। उन पर आरोप भी नहीं लगे।
 
लगातार नफरत का मंथन कर ध्रुवीकरण की कोशिश:

इस घटना में सांप्रदायिक हिंसा की घटना एक बड़े पैटर्न का हिस्सा प्रतीत होती है। यह संयोग नहीं है कि यह घटना कथित तौर पर मुस्लिम युवाओं द्वारा किए गए घृणा जुलूसों, मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार के आह्वान और अपमानजनक पोस्टों की एक श्रृंखला के बाद हुई है, जिनका उपयोग दक्षिणपंथी हिंदू समूहों द्वारा हिंदू युवाओं को संगठित करने के लिए किया जाता है। यह पैटर्न नफरत और ध्रुवीकरण फैलाने के एक व्यवस्थित प्रयास का इशारा देता है।
 
विशेष रूप से दक्षिणपंथी हिंदू समूह अपने नेताओं के जुलूसों और बयानों के माध्यम से सक्रिय रूप से नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। नफरत के इस निरंतर प्रसार ने समाज के भीतर शत्रुता और विभाजन के पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान दिया है।
 
पुसेसावली के विक्रम पावस्कर जैसे नेताओं को भीड़ ने हिंसा के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में पहचाना है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि पुसेसावली की घटना को अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए; यह समाज का ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के व्यापक एजेंडे से जुड़ा है। इस एजेंडे में अक्सर मुसलमानों को ऐसे लोगों के रूप में चित्रित किया जाता है जो हिंदू धार्मिक प्रतीकों से नफरत करते हैं, जिससे तनाव बढ़ता है और इस समुदाय को "अन्य" किया जाता है। वे दक्षिणपंथी हिंदू मुसलमानों को "जिहादी" के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं - इस्लाम के अलावा किसी भी धर्म के प्रति हिंसक और असहिष्णु। सत्तारूढ़ शासन से संबंधित राजनेताओं द्वारा आसन्न चुनावों में चुनावी परिणामों के लिए ध्रुवीकरण के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, क्योंकि उनकी एकमात्र आशा हिंदू हितों के रक्षक के रूप में वोटों के लिए प्रचार करना और उन्हें असहिष्णु मुसलमानों से बचाना है।
 
पुलिस द्वारा खुफिया जानकारी की विफलता और चूक

पुसेसावली में होने वाली हिंसा को रोकने और रोकने में पुलिस की विफलता चिंता का विषय है। बढ़ते तनाव और हिंदू राष्ट्रवादी संगठन श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान और भाजपा के नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषणों की एक श्रृंखला के बावजूद, पुलिस को हिंसा की संभावना के बारे में सचेत करना चाहिए था। उनकी प्रतिक्रिया अपर्याप्त थी और 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे नवपदस्थापित एपीआई द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया, जैसा कि स्वयं एपीआई ने तथ्यान्वेषी टीम को सूचित किया था। सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) के अनुसार, चौंकाने वाली बात यह है कि हिंसा भड़कने के दौरान कथित तौर पर छह से भी कम पुलिसकर्मी मौजूद थे।
 
इसके अलावा, अल्तमश और मुजम्मिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया गया। यह विशेष रूप से विडंबनापूर्ण है कि मुजम्मिल ने कथित अपमानजनक पोस्ट/टिप्पणी से पहले पिछले सात महीनों से फोन का उपयोग नहीं किया था।
 
तथ्य यह है कि एपीआई श्री वाल्वेकर ने औंध पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, घटना के दिन, 10 सितंबर को रात 10 बजे ही अपना कार्यभार संभाला था, देरी से प्रतिक्रिया की धारणा को जोड़ता है। करीब डेढ़ घंटे तक भीड़ बेखौफ होकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाती रही, जबकि पुलिस बिना तैयारी के नजर आई। रात 10.45 बजे तक पुलिस बल आ गया और 11.00 बजे तक भीड़ मौके पर किसी की गिरफ्तारी के बिना अंधेरे में गुम हो गई।
 
इसके अलावा, हमले के बाद पंचनामा पूरा होने से पहले ही मस्जिदों की जल्दबाजी में की गई सफाई पुलिस की जांच पर संदेह पैदा करती है। यह उन सबूतों को मिटाने के प्रयास की संभावना का सुझाव देता है जिनका इस्तेमाल अपराधियों के खिलाफ किया जा सकता है। समुदाय और संबंधित व्यक्तियों को इस स्थिति से निपटने में पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करनी चाहिए, क्योंकि न्याय सुनिश्चित करने और भविष्य की घटनाओं को रोकने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में विश्वास बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है।

अल्लाह के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणियाँ

मुजम्मिल बागवान की कथित अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणी के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट करने के लिए दक्षिणपंथियों द्वारा इस्तेमाल किए गए पोस्टर में मन_जट्ट की टिप्पणी के माध्यम से 'अल्लाह' का अपमानजनक और निंदनीय संदर्भ भी शामिल है। जबकि मीडिया और प्रशासन ने केवल कथित पोस्ट को उजागर किया, जिसमें सीता और शिवाजी को आपत्तिजनक शब्दों में संदर्भित किया गया है, उस टिप्पणी पर पूरी तरह से चुप्पी है जो दुर्भावनापूर्ण रूप से अल्लाह का अपमान करती है ताकि मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई जा सके। इस पोस्ट/टिप्पणी के लेखक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है जो निवासियों के एक समूह की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है? पुलिस सीता और शिवाजी के प्रति अपमानजनक कथित आपत्तिजनक पोस्ट की सही जांच कर रही है, जबकि अल्लाह के लिए अपमानजनक पोस्ट के बारे में भी बिना भेदभाव के जांच की जानी चाहिए।
 
आसन्न चुनाव

पुसेसावली में सांप्रदायिक हिंसा के लिए महाराष्ट्र में आसन्न विधान सभा चुनावों के साथ-साथ संघ स्तर पर भी हिंसा को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। भौगोलिक दृष्टि से, पुसेसावली सांगली जिले की सड़क पर सतारा जिले का आखिरी गांव है। पुसेसावली में कोई भी ध्रुवीकरण कार्रवाई दोनों जिलों में राय को प्रभावित करेगी। उत्तरी कराड विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) से हैं। सत्तारूढ़ भाजपा को संभवतः दंगों और मुसलमानों के खिलाफ फैली नफरत के परिणामस्वरूप होने वाले ध्रुवीकरण से लाभ होगा। दक्षिणपंथियों के आह्वान पर गाँव में हिंदुओं के एक वर्ग ने बड़े पैमाने पर मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार किया। पड़ोसी गांवों के युवाओं की भीड़ क्षेत्र में हिंदू दक्षिणपंथी की राजनीतिक लामबंदी की गहराई को दर्शाती है। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जो रिश्ते कभी गर्मजोशी और भाईचारे के प्रतीक थे, उनमें अब खटास आ गई है और कुछ हद तक सांप्रदायिक विभाजन आ गया है। हिंसा के बाद दोनों समुदायों के बीच बहुत कम बातचीत हुई है।
 
सिफ़ारिशें:

1. सांप्रदायिक हिंसा की निष्पक्ष जांच हो

स्थानीय पुलिस की खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं में चूक स्पष्ट हो गई, क्योंकि दक्षिणपंथी हिंदू समूहों द्वारा लामबंदी के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद वे हिंसा के आसन्न प्रकोप का अनुमान लगाने में विफल रहे। नतीजतन, उनके खोजी प्रयासों ने पुसेसावली में सांप्रदायिक हिंसा से बचे लोगों में विश्वास पैदा नहीं किया है। हालाँकि कई गिरफ़्तारियाँ की गई हैं, लेकिन स्थानीय निवासियों के बीच यह व्यापक धारणा बनी हुई है कि इस पूर्व-निर्धारित हिंसा के प्रमुख भड़काने वालों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। इस नियोजित हिंसा के आयोजन की निष्पक्ष जांच करना जरूरी है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य इस हिंसा को भड़काने और भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें गिरफ्तार करना है।
 
साथ ही, यह सराहनीय है कि अधिकारी सीता और शिवाजी महाराज के संबंध में अपमानजनक पोस्ट की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं। इसी तरह, अल्लाह से संबंधित अपमानजनक सामग्री वाले पोस्ट पर भी संज्ञान लिया जाना चाहिए। इस जांच प्रक्रिया को निष्पक्षता से चिह्नित किया जाना चाहिए और धार्मिक संबद्धता के आधार पर किसी भी प्रभाव या पक्षपात से मुक्त होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि धर्म से संबंधित किसी भी पूर्वाग्रह के बिना न्याय दिया जाए, जांच की निष्पक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि धार्मिक विचारों में निहित किसी भी पूर्वाग्रह के बिना न्याय दिया जाए, निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 
2. हिंसा के पीड़ितों को पर्याप्त और उचित मुआवजा

मुस्लिम समुदाय को महत्वपूर्ण संपत्ति की क्षति हुई है, कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आईं और जीवन की दुखद हानि हुई, जिसका उदाहरण शिकलगर की हत्या है। इन संकटपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर, यह जरूरी है कि प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, जो समान सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित अन्य क्षेत्रों में हिंदू पीड़ितों को दिए गए मुआवजे के अनुरूप हो। यह सांप्रदायिक दंगों के मामलों में मुआवजे पर एक मानकीकृत नीति की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है, जो सभी प्रभावित पक्षों के लिए उनकी धार्मिक संबद्धता की परवाह किए बिना न्यायसंगत उपचार और निवारण सुनिश्चित करता है। ऐसी समान मुआवजा नीति समुदाय के भीतर निष्पक्षता और न्याय की भावना को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक तनाव के समय सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने में योगदान दे सकती है। इसके अलावा, कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा घोर उपेक्षा और दुखद घटनाओं के बाद ही कार्रवाई करना गंभीर चिंता का विषय है जिसके लिए किसी भी बहाने पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और दोषी अधिकारियों को सजा दी जानी चाहिए।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest