Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुज़फ़्फ़रपुर आई हॉस्पिटल कांडः कार्रवाई न होने पर निकाला गया आक्रोश मार्च, आंदोलन का ऐलान

बिहार सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला और अस्पताल प्रबंध समेत जिम्मेदार लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
 Eye Hospital incident
फोटो साभार : दैनिक भास्कर

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आई हॉस्पिटल कांड के एक महीना गुजर जाने के बाद उचित कार्रवाई न होने को लेकर बिहार सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला और अस्पताल प्रबंध समेत जिम्मेदार लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा गया कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले महीने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में हुई लापरवाही के चलते करीब 15 लोगों की आंखें निकाली गई थी। इस मामले को हुए एक माह का समय बीत गया है लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हालांकि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सिविल सोसाइटी के संस्थापक आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि हमारी नौ सूत्री मांगे हैं। इनमें एक मांग है कि हॉस्पिटल को सरकारी अस्पताल घोषित किया जाए। इसे सरकार अपने स्तर से चलाए। उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर इसपर कोई कार्रवाई नहीं कि गयी तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

बता दें कि मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को यानी एक दिन में 65 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया था। इसमे से 15 लोगों की आंखें निकालनी पड़ी थी। जबकि 25 लोगों की आंखों की रौशनी चली गयी थी। जिनका इलाज पहले मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच फिर पटना स्थित आईजीएमएस में किया गया। इस मामले में सिविल सर्जन के बयान पर ब्रह्मपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। जिसमें अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को आरोपी बनाया गया था। लेकिन, इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं हो सकी। क्योंकि जांच टीम ने डॉक्टरों को क्लीन चिट दे दी थी। ऑपरेशन थिएटर के दो टेबल पर संक्रमण की बात लैब टेस्ट में सामने आई थी। लेकिन, यह संक्रमण किसके कारण फैला, इस बिंदु पर आगे जांच नहीं हुई।

ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर का ये आई हॉस्पिटल एक ट्रस्ट द्वारा संचालित है। इसने कैंप लगाकर गरीब लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई जिसके चलते इन गरीब लोगों को अपनी आंखें गंवानी पड़ी।    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest