तिरछी नज़र : ऐसे भोले भाले हैं हमारे मोदी जी...
बीते सप्ताह चीन के राष्ट्रपति महोदय भारत पधारे। मामल्लपुरम पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनका स्वागत किया, रात्रिभोज का आयोजन किया। मीटिंग की, आपस में बातचीत की। मीटिंग इतनी अधिक सफल रही कि दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य भी अलग अलग जारी किया। पर हमारी सबसे बड़ी सफलता यह रही कि चीनी राष्ट्रपति ने कश्मीर पर बात नहीं की। हमारे देश में कश्मीर पर बात करना देशद्रोह माना जाता है और कश्मीर पर बात नहीं करना देशभक्ति। अतः कहा जा सकता है कि चीनी राष्ट्रपति देशभक्त निकले।
चीन के राष्ट्रपति महोदय तो यहां घूमने-फिरने, सैर के लिए आये थे। और मोदी जी ने उनको सैर करवाई भी। मोदी जी ने कैसे गाइड बनकर शी चिनफिंग को मामल्लपुरम घुमाया यह समाचारों में विस्तार से था। रात के खाने में क्या क्या व्यंजन बने थे, ख़बर वालों ने, अख़बारों और टीवी चैनलों ने यह भी विस्तार से बताया। यह भी बताया गया कि मोदी जी ने लुंगी जैसा वस्त्र पहना हुआ है। उस वस्त्र की चर्चा भी विस्तार से हुई। बस नहीं पता चला तो यह नहीं पता चला कि समझौते क्या क्या हुए और किस क्षेत्र में हुए। कोई समझौता हुआ भी या फिर कोई भी समझौता नहीं हुआ, यह भी पता नहीं चला।
देश को चीन के राष्ट्रपति के दौरे से बहुत ही उम्मीदें थी। लग रहा था मोदी जी, जैसे देश की जनता को समझा लेते हैं, वैसे ही शी चिनफिंग को भी समझा लेंगे और देश के लिए व्यापार घाटा कम करवा लेंगे। पर ऐसा कैसे हो गया कि शी चिनफिंग मोदी जी से होशियार निकल गये और हमारा व्यापार घाटा वहीं का वहीं खड़ा रहा। मेहमाननवाजी में भाजपा और उसके सहयोगी यह तक भूल गए कि दिवाली से पहले चीनी चीजों के बहिष्कार करने की रस्म अदायगी भी करनी है।
चीनी राष्ट्रपति जी का दौरा तो जैसा भी था, था पर दौरे की सबसे बडी़ उपलब्धि हुई दौरे के अगले दिन सुबह। हुआ यह कि हमारे प्रधानमंत्री जी सुबह सागर किनारे सैर के लिए निकल पड़े। अब प्रधानमंत्री महोदय सैर करने अचानक तो जाते नहीं हैं, पहले से कार्यक्रम तय होता है। विदेशी राष्ट्रपति भी आये हुए थे अतः सारे समुद्र तट की ढंग से सफाई तो की ही गई होगी। दो दिन पहले से आमजन की एंट्री बंद कर दी गई होगी। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने सारे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी की ही होगी।
और उस दिन सुबह कैमरामैनों का, टीवी क्रू का इंतजाम किया गया होगा और तब मोदी जी सवेरे की सैर पर निकले होंगे। कैमरामैनों के बिना तो मोदी जी अपनी मां से मिलने भी नहीं जाते हैं और कहीं जाने की बात तो छोडिये। तो इतनी साफ-सफाई के बाद, सारे इलाके की एसपीजी की सुरक्षा जांच के बाद इतने सारे कैमरामैनों के सामने, मोदी जी कूड़ा ढूंढ निकालते हैं। और हमारे मोदी जी हैं भी इतने सहृदय और सरल कि इलाके के डीएम और सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय खुद कूड़ा उठाने लगे।
अब उस कूड़े में बम भी हो सकता था। पर मोदी जी निर्भीक इतने कि जरा भी डर नहीं लगा। न ही मोदी जी ने एसपीजी के किसी अफसर के, जवान के खिलाफ कार्रवाई की। यहां पर भी जरा मोदी जी की सरलता पर गौर फरमाइये, इतने सारे कैमरामैन थे, एसपीजी के जवान थे, और भी लोग रहे होंगे पर मोदी जी ने कूड़ा खुद उठाया। न किसी को बुलाया और न ही कोई आया।
सरलता और दयालुता की प्रतिमूर्ति, हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने सारा कूडा़ करकट स्वयं उठाया। किसी की भी जरा सी भी मदद नहीं ली। और तो और, जिस प्लास्टिक पर अभी कुछ दिन पहले बैन लगाया था। खुद ही बैन घोषित किया था। उसी प्लास्टिक की थैली में कूडा़ भरा। ऐसे भोले भाले हैं हमारे मोदी जी।
(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।