नीतीश ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत येचुरी से मुलाक़ात की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक विपक्षी एकजुटता सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ चर्चा की।
#WATCH | We have to save the Constitution today and for that, we've to defeat BJP in the 2024 polls. Talks are underway with other political parties also... The front that is going to be formed if at all, it will always be after the elections: Sitaram Yechury, CPI(M) General Secy pic.twitter.com/JOkkeoo5pv
— ANI (@ANI) April 13, 2023
नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद येचुरी ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद गति पकड़ चुकी है और अगले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन राज्यों के स्तर पर होगा।
जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इन बैठकों में यह तय किया गया कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए ‘विपक्ष का दृष्टिकोण’ सामने रखा जाएगा।
With Bihar CM Shri Nitish Kumar to carry forward the efforts to unite secular democratic parties to safeguard the Indian Republic, Constitution and Democracy, severely assaulted by the BJP & Modi govt. Defeat the BJP in order to save India & people’s livelihoods. pic.twitter.com/9yXdRGM3tI
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 13, 2023
खरगे और राहुल ने नीतीश के साथ बैठक को ऐतिहासिक करार दिया था। दूसरी तरफ, जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार साबित होंगे।
नीतीश के साथ मुलाकात के बाद येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वापमंथियों की हमेशा से यह राय रही है कि जितनी भी धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक पार्टियां हैं, उनको साथ आना होगा। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। भाजपा और केंद्र सरकार को 2024 के चुनाव में हराने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ लाने की प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है।
पश्चिम बंगाल और केरल में गठबंधन से जुड़े सवाल पर माकपा महासचिव ने कहा, ‘‘सीटों का तालमेल राज्यों के आधार पर होगा। केरल में हम और कांग्रेस आमने-सामने होंगे। वहां की रणनीति अलग होगी। इसलिए यह गठबंधन राज्यों के स्तर पर होगा।’’
उनका यह भी कहना था कि और दलों से बातचीत हो रही है और जल्द विपक्षी दलों की एक बैठक होगी।
नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं।
इसी साल फरवरी में कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।