Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: विश्वास मत से पहले जेडीयू विधायकों की होगी बैठक

नीतीश कुमार की नई सरकार को विश्वास मत साबित करने से पहले राज्य में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायकों की बैठक होगी।
nitish

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार को विश्वास मत साबित करने से पहले राज्य में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायकों की बैठक होगी। यह जानकारी पार्टी नेताओं ने न्यूज़ एजेंसी भाषा को दी।

उन्होंने हालांकि कहा कि श्रवण कुमार द्वारा शनिवार को आयोजित किये जाने वाला दोपहर भोज और इसके एक दिन बाद विजय कुमार चौधरी के यहां आयोजित होने वाला जलपान कार्यक्रम ‘‘हर विधानसभा सत्र से पहले जद (यू) की परंपरा’’ का हिस्सा है।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी सोमवार को विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है। हम सामान्य तौर हर विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले बैठक करते हैं। इस तरह की बैठकें पहले भी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित की जाती थीं।’’

बैठक को लेकर विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार ने भी इसी तरह के विचार रखे। चौधरी और कुमार को जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के भरोसेमंद कैबिनेट सहयोगियों में गिना जाता है। नये मंत्रिमंडल में भी दोनों का मंत्री पद बरकरार रहा है।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले सामान्य तौर पर पार्टी विधायकों की बैठकें होती हैं। इन बैठकों का विश्वास मत से कोई लेना-देना नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। हमारे (राजग) पास बहुमत है और हम विश्वास मत जीतेंगे।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest