महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘यह तमाशा है, लोकतंत्र नहीं’’
नयी दिल्ली: राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम को ‘‘तमाशा’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि कानून ऐसा करने की इजाजत दे रहा है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम ‘‘सत्ता की रोटियां’’ सेंकने को लेकर है.. लोगों की भलाई के लिए नहीं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में गत रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र की राजनीति... यह लोकतंत्र नहीं है। यह तमाशा है और ऐसा लगता है कि कानून ऐसा करने की इजाजत दे रहा है। यह सत्ता की रोटियां सेंकने के बारे में है... लोगों के बारे में नहीं।’’
Maharashtra Politics
This is not democracy
It’s a ‘Tamasha’
&
The law seems to allow it !
It is about the loaves of power
Not people !— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 6, 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं और उन्होंने चाचा शरद पवार (83) पर तंज कसते हुए सवाल किया कि वह सक्रिय राजनीति से कब सेवानिवृत्त होंगे।
शक्ति प्रदर्शन करने के लिए मुंबई में राकांपा के दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठकें भी कीं।
पार्टी के दोनों गुटों के सूत्रों ने दावा किया कि अजित पवार (63) गुट द्वारा बुलाई गई बैठक में राकांपा के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा संबोधित की गई बैठक में 18 विधायक उपस्थित थे।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।