Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ओमान चांडी ने सबसे लंबे समय तक केरल विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया

चांडी ने विधायक के तौर पर 51 वर्ष और तीन महीने पूरे करने के साथ ही केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख दिवंगत के.एम मणि का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मणि पांच दशक तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से विधायक रहे। इसी तरह चांडी भी बीते 50 से अधिक वर्ष से पुठुपल्ली से विधायक हैं।
Oommen Chandy

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने मंगलवार को सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड बना दिया। वह 18,728 दिन से अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से विधायक हैं।
     
चांडी ने विधायक के तौर पर 51 वर्ष और तीन महीने पूरे करने के साथ ही केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख दिवंगत के.एम मणि का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मणि पांच दशक तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से विधायक रहे। इसी तरह चांडी भी बीते 50 से अधिक वर्ष से पुठुपल्ली से विधायक हैं।
     
चांडी 1970 में पहली बार 27 वर्ष की आयु में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद से वह एक के बाद एक 11 चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं।
     
कांग्रेस नेता चांडी (78) दो बार 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest