Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलिस्तीनियों ने वेस्ट बैंक के कई क्षेत्रों में इज़रायल के एनेक्सेशन योजनाओं का विरोध किया

इज़रायली सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन दबाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां, आंसू गैस के गोले दागे जिससे कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।
Palestine
फ़िलिस्तीनियों ने इज़रायल की योजना के ख़िलाफ़ रामल्ला में रैली निकाली। (डब्ल्यूएएफए/ मुस्तफा अबु दय्या)

वेस्ट बैंक के क़ब्ज़े वाले हिस्से को मिलाने की इज़रायल की प्रस्तावित योजना को लेकर अहिंसक और शांतिपूर्ण तरीक़े से हज़ारों फ़िलिस्तीनियों ने 8 जून को पूरे वेस्ट बैंक में विरोध किया। वेस्ट बैंक में किए गए विरोध प्रदर्शन पर इज़रायली बलों ने क्रूर कार्रवाई की।

ये प्रदर्शन नकसा दिवस की 53 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5 जून को आयोजित स्मरणोत्सव का हिस्सा था जब छह दिनों के युद्ध के बाद वर्ष 1967 में वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाज़ा पट्टी पर इज़रायल का क़ब्ज़ा शुरु हुआ था। इस युद्ध में इज़रायल से अरब देश हार गए थे।

कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नकसा प्रदर्शनों का आयोजन उत्तर-पश्चिम में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के अल-खलील (हेब्रोन), नबलुस, बिलिन, निलिन, कफ़र क़द्दुम, हारेस, क़ुसीन कस्बों, जॉर्डन घाटी का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र साथ ही साथ तुलकेरेम शहर के जबारा गांव में एक सैन्य चौकी के पास में किया गया।

प्रदर्शनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए इज़रायली सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए रबर की गोलियां चलाई गई, आंसू गैस के गोले दागे गए। फ़िलिस्तीनी रेड क्रॉस ने छह प्रदर्शनकारियों का इलाज किया जिन्हें इज़रायली बलों की कार्रवाई में चोटें आईं थी। इनमें एक फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारी भी शामिल था जिसे उत्तरी जॉर्डन घाटी में एक रबर की गोली सिर में लगी थी।

हज़ारों प्रदर्शनकारियों को फ़िलिस्तीन समर्थक नारे लगाते और फ़िलिस्तीनी राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देखा गया। उन्होंने इज़रायल-विरोधी और सत्ता विरोधी नारेबाजी भी की और इज़रायल के क़ब्ज़े का विरोध करने और निंदा करने वाले पोस्टर और तख्तियां लिए हुए थें। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को जॉर्डन घाटी सहित क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में और अधिक क्षेत्र को मिलाने के लिए इज़रायल की नई योजनाओं का विरोध किया और इज़रायल के उपनिवेश और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के क़ब्ज़े को समाप्त करने की मांग की।

इज़रायल ने हाल ही में उत्तरी मृत सागर के साथ-साथ जॉर्डन घाटी को क़ब्ज़ा करने के अपने इरादे को ज़ाहिर किया है, साथ ही क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के काफी बड़े हिस्से को मिलाने इरादा जताया है जिसमें सैंकड़ों यहूदी बस्तियां हैं जो इन इलाक़ों में पूर्ण सम्प्रभुता के लिए आवेदन देने के लिए वर्षों में निर्माण हुए।

विचाराधीन क्षेत्र द्विराष्ट्र समाधान के तहत भविष्य के स्वतंत्र, व्यवहार्य, सन्निहित भविष्य के फ़िलिस्तीनी राज्य का हिस्सा माना जाता है। इज़़रायल इन उपर्युक्त क्षेत्रों को प्रभावी ढंग से शामिल कर रहा है और शेष 22% ऐतिहासिक फ़िलिस्तीन में फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना की किसी भी संभावना को समाप्त करता है जिसमें वर्तमान में पूर्वी येरुशलम और क़ब्ज़े वाला गाजा पट्टी सहित वेस्ट बैंक शामिल हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest