Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पटनाः बेघरों को ज़मीन व आवास देने की मांग को लेकर ज़िला पदाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

सीपीआईएम ने पार्टी के ज़िला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी के साथ मजिस्ट्रेट द्वारा धक्का मुक्की कर गिरफ्तार करने के प्रयास की निंदा की और मजिस्ट्रेट पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
पटना

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) ने बेघरों को जमीन व आवास देने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर पटना पदाधिकारी कार्यालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्थानीय नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट ने जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से धक्का मुक्की की और गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन जनता के दवाब में प्रशासन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सके।

बाद में प्रशासन ने पार्टी के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को एडीएम से मिलने की अनुमति दी। इस प्रतिनिधिमंडल में सरिता पांडेय, शंकर साह, कमली देवी, राजाराम, इंदु देवी शामिल थीं।

सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया का जमीन व आवास की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्ध स्मारक पार्क से जुलूस निकाला जो डाक बंगला चौक होते हुए छज्जू बाग स्थित जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय तक गया। यहां जुलूस में शामिल लोगों ने प्रदर्शन किया।

मनोज कुमार ने कहा कि "पटना में स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों को बेघर किया जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी को उजाड़ कर गरीब लोगों को भगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या अन्य कोई योजना हो इसके तहत मिलने वाली ज़्यादातर राशि सरकारी पदाधिकारी और दलालों के बीच बंट जाती है। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। प्रशासन बलपूर्वक का गरीबों के हक में हो रहे आंदोलन को दबाना चाहती हैं।" 

उन्होंने कहा कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

पार्टी ने जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी से बदसूलकी करने वाले मजिस्ट्रेट को बर्खास्त करने की मांग की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest