Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,जनगणना कार्य स्थगित करने की अपील

ओडिशा के मुख्यमंत्री की ओर से मीडिया को उपलब्ध कराये गये पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित जनगणना की समीक्षा करे और जनहित में कोई फैसला ले।’’
Naveen Patnaik
Image courtesy: New Indian Express

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोराना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर एक अप्रैल से शुरू होने वाली जनगणना और अन्य संबद्ध गतिविधियों को स्थगित करने का शुक्रवार को अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनहित में एक उपयुक्त फैसला लेना चाहिए।

पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनगणना 2021 के लिये क्षेत्र पदाधिकारियों का एक जगह से दूसरी जगह जाना और देश भर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अपडेट करना बड़ा जोखिमपूर्ण होगा।

मीडिया को उपलब्ध कराये गये इस पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित जनगणना की समीक्षा करे और जनहित में कोई फैसला ले।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक देश भर में जनगणना कराने और एनपीआर को अद्यतन करने के लिये एक अधिसूचना जारी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में घर-घर जाकर आंकड़े एकत्र करने के लिये देश में करीब 30 लाख लोगों की सेवा ली जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी कोरेाना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं। सभी सरकारी मशीनरी कोविड-19 को फैलने से रोकने में लगी हुई है।’’

इस बीच,ओडिशा में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। कोविड-19 से प्रभावित देशों में से एक देश से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘आरएमआरसी (क्षेत्रीय चिकित्सा शोध केंद्र) भुवनेश्वर में 14 नमूनों की जांच की गई जिसमें से एक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। यह ओडिशा में संक्रमण का दूसरा मामला है।’’

विभाग के अनुसार, इस व्यक्ति ने कोविड-19 से प्रभावित देश की यात्रा की थी। राज्य की निगरानी ईकाई ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है।

विभाग ने बताया कि इटली से लौटे एक शोधकर्ता के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest