Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पेट्रोल, डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लो! : देशव्यापी प्रतिवाद

अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा, इंकलाबी नौजवान सभा, एक्टू तथा भाकपा माले समेत कई वामपंथी संगठनों और यूनियनों ने इस अभियान का आह्वान किया था।
देशव्यापी प्रतिवाद

“आज पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से जूझ रहीं अनेक देशों की सरकारें अपने देश की जनता को हर तरह की सहुलियतें देकर आपदा से लड़ने में सक्षम बना रहीं हैं। लेकिन सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है, जहां की वर्तमान मोदी सरकार आये दिन बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर जनता से ही वसूली करने में जुटी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में हर दिन बढ़ोत्तरी करके महामारी और लॉकडाउन से त्रस्त निरीह लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। जबकि कोरोना से जंग में जनता को सशक्त बनाने के लिए उसे तो और रियायत देनी चाहिए थी।  

27 जून को बिहार भाकपा माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने पेट्रोल,डीजल मूल्यवृद्धि की वापसी की मांग को लेकर आहूत देशव्यापी प्रतिवाद अभियान का नेतृत्व किया। साथ ही सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि इस मूल्यवृद्धि के जरिये वह खस्ताहाल जनता को कंगाल और कोरपोरेट, निजी कंपनियों को मालामाल करने में जुटी हुई है।  

wirodh 14.jpg
मोदी सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल की कीमतों में की जा रही अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि के खिलाफ 27 जून को यह देशव्यापी प्रतिवाद प्रदर्शित हुआ। अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा, इन्क़लाबी नौजवान सभा व एक्टू तथा भाकपा माले समेत कई वामपंथी संगठनों और यूनियनों ने इस अभियान का आह्वान किया था।

डीजल,  पेट्रोल का दाम क्यों 80 रु। के पार , जवाब दो मोदी सरकार ! डीजल –पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर लॉकडाउन महामारी से जूझ रही जनता पर अतिरिक्त बोझ क्यों ? कच्चे तेल के टैक्स चोर, नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो! लॉकडाउन से तबाह किसानों पर बंद करो महंगाई की मार , होश में आओ मोदी सरकार ! जैसे नारों के साथ सड़कों पर विरोध मार्च निकाले गए तथा केंद्र सरकार के पुतले जलाकर पेट्रोल – डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लेने कि मांग की गयी।

बिहार व झारखण्ड के अनेक स्थानों के साथ साथ ओड़िसा , पश्चिम बंगाल , असम , उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ , पंजाब , हरियाणा और उत्तराखंड इत्यादि राज्यों में यह प्रतिवाद हुआ। बिहार की राजधनी पटना में टेम्पो  रिक्शा यूनियन के सदस्यों व नागरिक समाज के लोगों के साथ साथ काफी संख्या में महिला व छात्र – युवाओं और शहरी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सक्रीय भागीदारी रही।    

wirodh 13.jpgवहीं, किसानों ने केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा प्रायः हर दिन हो रही डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि को किसानों के लिए दुहरी मार बताते हुए अपना रोष प्रकट किया। खेती के इस मौसम में इस मूल्यवृद्धि से प्रायः हर किसान पर पड़ने वाले 10000 रु। प्रति एकड़ के अतिरिक्त के बोझ के कारण सड़कों पर विरोध प्रकट कर मोदी,नितीश सरकारों के खिलाफ बिहार विधान सभा चुनावों में इसका हिसाब चुकता करने का भी ऐलान किया।

अन्य वामपंथी दल व संगठन इस मुद्दे को लाकर लगातार सड़कों पर विरोध प्रकट कर रहें हैं। तो झारखण्ड कि राजधानी रांची में राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल और हाथ रिक्शा चलाकर मूल्यवृद्धि का विरोध किया। कांग्रेस ने भी 30 जून से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। सोशल मीडिया में भी भाजपा के वर्तमान उन सभी मंत्री, सांसदों व नेताओं से सवाल पूछे जा रहें हैं जिन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़कों पर विरोध की धमाचौकड़ी मचाई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, स्मृति ईरानी व हेमा मालिनी सरीखे नेताओं के विरोध कार्यक्रमों की तस्वीरें वायरल कर पूछा जा रहा है कि अब जब उनकी सरकार की मूल्यवृद्धि कर रही है तो वे क्यों खामोश हैं !

wirodh - 02.jpg

मन की बात से लेकर कई कई विजुअल, वर्चुवल संबोधनों में मोदी-शाह जी बार-बार देश की जनता से आत्मनिर्भर होने पर जोर डाल रहें हैं लेकिन प्रायः हर दिन ही अपनी सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल की कीमतों में की जा रही है बेतहाशा मूल्यवृद्धि के कारणों पर कुछ नहीं बोल रहें हैं। अभी तक सरकार अथवा उसके किसी भी प्रवक्ता ने एक बार भी जनता को यह नहीं बताया है कि आखिर क्यों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में आई भारी गिरावट के बावजूद इस देश के लोगों को सस्ता पेट्रोल,डीजल नसीब नहीं हो रहा है।

कोरोना माहामारी आपदा के भीषण संकटपूर्ण स्थितियों में इस अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि से जनजीवन पर पड़ रहे परेशानियों को लेकर गोदी मीडिया में भी कोई चर्चा-विश्लेषण नहीं है। वहीं चायनीज़ सामानों के बहिष्कार के लिए आये दिन तिरंगा लेकर उतारनेवाले राष्ट्रभक्त तो सरकार द्वारा थोपी जा रही महंगाई को कोई मुद्दा ही नहीं मान रहें हैं। सोशल मीडिया में तो यहाँ तक दलील दी जा रही है कि शेर को पालना अगर महंगा पड़ रहा है तो क्या हम गदहा पालने लगें !  

जबकि आर्थिक मामलों के जानकारों व बाज़ार विशेषज्ञों के अनुसार इस मूल्यवृद्धि से सरकार का खज़ाना तो भर जाएगा लेकिन लॉकडाउन से पस्त और खस्ताहाल इस देश की जनता की कमर और भी टूट जायेगी। खासकर रोज रोज मेहनत मजूरी करके गुजर बसर करनेवालों का जीना मुश्किल हो जाएगा। भरपूर फसल उगाकर भी लॉकडाउन की बंदी से लागत खर्चे तक गंवानेवाले किसानों के लिए क़र्ज़ वापसी और अगली खेती,बाड़ी पर गहराया संकट और भी भयावह हो जाएगा।                                                      

खबरें यह भी आ रहीं हैं कि लॉकडाउन काल में महाआफत झेलकर भी गाँव वापसी करने वाले अनेकों प्रवासी मजदूर अब फिर से अपने गांवों से उन्हीं महानगरों,शहरों की ओर पलायन को मजबूर हो रहें हैं। जबकि महामारी आपदा घटने की बजाय दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही है। ऐसे में यह भी तय है कि पेट्रोल, डीजल के आसमान छूते दाम लोगों के संकटों और आक्रोश को बढ़ाएंगे ही!  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest