मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
आज मुख्यमंत्रियों संग वार्ता में प्रधानमंत्री जी बढ़ते कोरोना के प्रति कम बल्कि अपनी सरकार बनाने और दूसरों को सत्ता से हटाने के प्रति ज्यादा गंभीर दिखे। प्रधानमंत्री जी ने देखते ही देखते कब राजनीतिक भाषण शुरू कर दिया पता ही नहीं चला। ग़ैर भाजपा शासित एक-एक राज्य का नाम गिनाया और बढ़ते टैक्स को हथियार बनाकर पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का सारा ठीकरा फोड़ दिया। और हां... केंद्र सरकार की तारीफ करना भी नहीं भूले।