Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जोवेनेेेल मोइसे की तानाशाही के ख़िलाफ़ हैती के लोगों का विरोध जारी

जोवेनेल मोइसे का राष्ट्रपति पद 7 फरवरी को समाप्त हो गया लेकिन उन्होंने सत्ता छोड़ने से इनकार कर दिया। उन्हें अमेरिका और यूरोपीय संघ से समर्थन प्राप्त है।
जोवेनेेेल मोइसे की तानाशाही के ख़िलाफ़ हैती के लोगों का विरोध जारी

डी-फैक्टो राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की अवैध सरकार को खारिज करते हुए हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। "मार्च अगेंस्ट डिक्टेटरशिप" के बैनर तले रविवार को हजारों की संख्या में नागरिक, छात्र और श्रमिक मोइसे को संविधान का सम्मान करने की मांग करते हुए राजधानी की सड़कों पर उतर गए और कुर्सी छोड़ने और ट्रांजिशनल सरकार को सत्ता सौंपने की मांग करने लगे। इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों, विपक्षी नेताओं और पूर्व सांसदों के सदस्य भी शामिल हुए।

रविवार को राजधानी में रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर हैती की नेशनल नेशनल पुलिस (पीएयनएच) के अधिकारियों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस को गोले दागे।

पीएनएच एजेंटों ने डेलामस 60 के पास पेशन-विले शहर में प्रदर्शनकारियों के पर गोलियां चलाईं। पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गोली से घायल हो गए।

इसके अलावा दमन की इन घटनाओं को रिकॉर्ड करने वाले पत्रकारों पर पुलिस द्वारा रबर की गोली दागी गई। इस गोली की चपेट में आने से कम से कम तीन पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं।

अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा समर्थित राष्ट्रपति मोइसे के खिलाफ चल रहे संघर्ष के एक हिस्से के रूप में सोशल नेटवर्क पर विपक्ष द्वारा इस लामबंदी का आह्वान किया गया था। मोइसे असंवैधानिक रूप से सत्ता पर काबिज हैं।

चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताएं होने पर एक नए राष्ट्रपति पद के शुरुआती दौर का प्रावधान देने वाले 1987 के हैती के संविधान के अनुच्छेद 134-2 के अनुसार मोइसे का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पिछले हफ्ते 7 फरवरी को समाप्त हो गया। हालांकि उन्होंने 7 फरवरी 2022 तक पद पर बने रहने के लिए अड़े रहते हुए सत्ता छोड़ने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने 7 फरवरी 2017 को पांच साल के कार्यकाल के लिए सत्ता संभाली थी इसलिए उन्हें एक साल और कुर्सी पर रहना है।

पिछले हफ्ते 8 फरवरी को हैती के विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जोसेफ मेसेने जीन-लुईस को इस कैरेबियाई देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया था। जीन लुईस की ट्रांजिशनल सरकार जिसके पास देश के नागरिक समाज संगठनों का समर्थन है वह अगले दो वर्षों के लिए देश को प्रशासित करेगा और अगली सरकार के लिए चुनाव कराएगा।

हालांकि मोइसे ने आरोप लगाया कि विपक्ष उनके खिलाफ "तख्तापलट" की कोशिश कर रहा था। उन्होंने लोगों को गिरफ्तार करने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक पुलिस कार्रवाई करने का आदेश दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest