Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर में प्रवासी मज़दूरों की हत्या के ख़िलाफ़ 20 अक्टूबर को बिहार में विरोध प्रदर्शन

"अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद घाटी की स्थिति और खराब हुई है। इससे अविश्वास का माहौल कायम हुआ है, इसलिए इन हत्याओं की जिम्मेवारी सीधे केंद्र सरकार की बनती है।”
migrant worker

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में बाहरी लोगों पर टार्गेटेट हमले हो रहे हैं। इसमें खासकर बिहार से आए प्रवासी मज़दूर या रेहड़ी पटरी लगाने वाले इस हमले का शिकार हो रहे हैं। अभी तक कम से कम पांच प्रवासियों की हत्या हो चुकी है। जिसमें बिहार के चार और उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम कारपेंटर भी शामिल है। हालांकि इस दौरान एक स्थानीय सिख और शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। मशहूर दवा कारोबारी कश्मीरी पंडित मक्खनलाल बिंद्रू भी हमले का शिकार हुए। लगातार हो रहे टारगेट किलिंग से वहां बाहरी लोगों और प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है।

इस बीच बहुत से प्रवासी, कश्मीर से बाहर निकलना चाहा रहे हैं लेकिन आज भी सरकार मामले में कुछ भी खुलकर बताने बोलने से बच रही है। इस पूरे घटनाक्रम और कश्मीर में इस हिंसा को सरकार द्वारा रोकने में विफल होने पर बिहार के विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। इन हमलो के खिलाफ वामपंथी दल भाकपा-माले ने 20 नवम्बर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। जबकि मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सभी प्रवासियों की सकुशल घर वापसी के लिए सरकार को पुख़्ता इंतेज़ाम करने को कहा है।

खबरों के मुताबिक़ बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे प्रवासी मजदूर राज्य से पलायन कर रहे हैं। हालांकि सामान्य तौर पर भी मजदूर सर्दियां शुरू होने और दीपावली के त्योहार पर अपने घर लौटते हैं लेकिन राज्य में हिंसा बढ़ जाने से वे पहले ही वहां से निकलने की कोशिश में हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर इनकी भारी संख्या देखी जा सकती है।

हिंदी समाचार पत्र दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक़ बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर पंकज पासवान ने कहा कि वो गाड़ी पर बैठ गए है । श्रीनगर से निकल चुके हैं। उन्हें 25 अक्टूबर को घर जाना था, लेकिन पहले ही निकल गए। उन्होंने कहा कि कई लोग तो पहले ही जा चुके हैं। टीवी पर हमले की खबरें देखकर लोग डर गए हैं और अपने घर जा रहे हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के रहने वाले अरविंद कुमार साह आतंकियों का निशाना बन गए। रविवार को बिहार के सीमांचल क्षेत्र अररिया के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव की आतंकियों ने हत्या कर दी।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के लोगों की भीड़ पलायन कर रही है। इस बीच मीडिया खबरों के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पेशल ऑपरेशन के लिए एक टीम कश्मीर भेजी है। स्पेशल टीम यहां पर आतंक फैला रहे आतंकियों का खात्मा करेगी। यह टीम दिल्ली से कश्मीर पहुंच चुकी है। हालांकि इन सबके बीच विस्तृत और औपचारिक जानकारीपूर्ण बयान नहीं आया है ,जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

कश्मीर में प्रवासी बिहारी मजदूरों की लगातार हो रही हत्या के लिए केंद्र व राज्य जिम्मेवार: माले

माले राज्य सचिव कुणाल और खेग्रामस महासचिव धीरेन्द्र झा ने संयुक्त बयान जारी करके जम्मू-कश्मीर में प्रवासी बिहारी मजदूरों की लगातार हो रही हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और इसके लिए केंद्र व बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराया है।

नेताओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद घाटी की स्थिति और खराब हुई है। इससे अविश्वास का माहौल कायम हुआ है, इसलिए इन हत्याओं की जिम्मेवारी सीधे केंद्र सरकार की बनती है।बिहार के मजदूरों पर हमला कोई नई बात नहीं है। नीतीश जी ने कोविड काल में सभी प्रवासी मजदूरों को राज्य के अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, वे ऐसा तो नहीं कर सके, बिहार के बाहर काम रहे मजदूरों की सुरक्षा के प्रति भी तनिक चिंतित नहीं हैं। नतीजा यह है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बिहारी मजदूरों के ऊपर तरह-तरह के हमले लगातार हो रहे हैं।

भाकपा-माले व खेग्रामस केंद्र व राज्य सरकार से सबसे पहले प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा की गारंटी की मांग करती है। ऐसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन सरकार उसे लगातार अनसुनी कर रही है। माले के मुताबिक बिहार सरकार ने मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है, यह बेहद अपर्याप्त है। हमारी मांग है कि मृतक परिजनों के आश्रितों को कम से कम 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए तथा परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
नेताओं ने कहा कि इन मांगों पर बुधवार 20 अक्टूबर को राज्यव्यापी प्रतिवाद आयोजित किया जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest