Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हटाए गए जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम गार्डों का प्रदर्शन, बहाली की मांग

J&K बैंक के एटीएम गार्ड, जिनकी सेवाएं पहले समाप्त कर दी गई थीं, उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है जबकि उनके परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

J&K बैंक के एटीएम गार्ड, जिनकी सेवाएं पहले समाप्त कर दी गई थीं, उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है जबकि उनके परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इनमें से बड़ी संख्या में गार्ड प्रेस एन्क्लेव में उपस्थित हुए और बहाली के पक्ष में नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने जेएंडके बैंक पर उन्हें अपने परिवारों पालन पोषण के लिए भीख मांगने की कगार पर धकेलने का आरोप लगाया। बैंक ने तीन सौ तैंतीस एटीएम गार्डों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हटाए गए एटीएम गार्डों ने कश्मीर के राजनीतिक दलों पर उनके मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी बैंक गार्डों ने आरोप लगाया कि बैंक ने बैंक परिसर और एटीएम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest