Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महामारी के बीच असुरक्षा को लेकर अमेरिका में पर्ड्यू फार्म के मज़दूरों का हड़ताल

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी नीति का पालन नहीं करने वाली इस कंपनी के 50 श्रमिक पर्ड्यू प्लांट छोड़कर बाहर चले गए हैं।
अमेरिका में पर्ड्यू फार्म

अमेरिका में जॉर्जिया प्रांत के पर्ड्यू फ़ार्म प्लांट में 50 कर्मचारी इस महामारी के समय काम करने को लेकर असुरक्षित महसूस करने की शिकायत के बाद 23 जनवरी को काम छोड़कर चले गए। डब्ल्यूएमएजेड की एक रिपोर्ट के अनुसार इन श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि जॉर्जिया के कैथलीन में स्थित ये प्लांट कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए कंपनी की अपनी नीति का पालन नहीं कर रहा है।

श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि हर 24 घंटे में पूरे परिसर को सैनेटाइज करने की नीति होने के बावजूद प्लांट के भीतर स्थितियां अभी भी अस्वास्थ्यकर है। श्रमिकों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ श्रमिक थे जिन्होंने कहा है कि वे कोरोनावायरस के संपर्क में आ गए थे लेकिन अन्य श्रमिकों के साथ उत्पादन कार्य में लगे हुए थे।

पर्ड्यू फ़ार्म दुनिया की सबसे बड़ी पोल्ट्री कंपनियों में से एक है जिसमें पूरे संयुक्त राज्य में कुल 21,000 कर्मचारी हैं और आखिरी बार 6.7 बिलियन डॉलर का वार्षिक राजस्व रिकॉर्ड किया गया है। चूंकि संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनावायरस का प्रकोप बड़े पैमाने पर है, ऐसे में इस कंपनी ने हाल ही में रोकथाम के उपायों को तैयार किया था जिसमें कोरोनावायरस के संपर्क में आने वाले श्रमिकों के लिए चार सप्ताह की छुट्टी के साथ भुगतान देने का प्रावधान था।

लेकिन श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि इस प्लांट में नीतियों का पालन मुश्किल से होता है। कैथलीन प्लांट के अलावा, मैरीलैंड के सेलिसबरी में पर्ड्यू के सबसे बड़े प्लांट के श्रमिकों को भी कंपनी से मजदूरी न मिलने की शिकायत है। पर्ड्यू की उत्पादन इकाइयों के श्रमिकों ने यह भी शिकायत की है कि इस प्रकोप के दौरान काम के लिए अन्य प्लांट ने भुगतान में वृद्धि की है जबकि पर्ड्यू ने इस तरह की वृद्धि का ऐलान नहीं किया है।

साभार :पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest