Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान: राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कोटा पहुंची

यात्रा के 92वें दिन राहुल ने 24 किलोमीटर की पदयात्रा की। यात्रा सुबह छह बजे कोटा के जगपुरा स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई और 24 किलोमीटर की यात्रा के बाद भड़ाना गांव में एक दिन के विश्राम के बाद समाप्त हुई।
Bharat jodo yatra
फ़ोटो साभार: पीटीआई

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान से गुज़रने के दौरान बृहस्पतिवार को यहां कोटा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ज़ोरदार स्वागत किया गया।

यात्रा के 92वें दिन राहुल ने 24 किलोमीटर की पदयात्रा की। यात्रा सुबह छह बजे कोटा के जगपुरा स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई और 24 किलोमीटर की यात्रा के बाद भड़ाना गांव में एक दिन के विश्राम के बाद समाप्त हुई। यह 10 दिसंबर को फिर से शुरू होगी।

राहुल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ पदयात्रा की। इसे देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर और रास्ते में मकानों की छतों पर इकट्ठा हो गए।

राहुल की एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए कोटा पहुंचे लोगों, लोक कलाकारों के समूह को मार्ग में कई स्थानों पर देखा गया, जो वायनाड के सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर से सजे हुए थे।

राज्य में मंत्री और कोटा (उत्तर) से विधायक शांति धारीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। किसी अन्य नेता का यहां इतना भव्य स्वागत कभी नहीं हुआ।’’

धारीवाल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी का बलिदान देखिए, आज़ादी के बाद से किसी ने 3,700 किलोमीटर की यात्रा की है क्या?’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest