विपक्षी दलों की बैठक, सुरक्षा चूक पर संसद में गृह मंत्री के वक्तव्य और चर्चा की मांग दोहराई
नयी दिल्ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक के विषय पर गृह मंत्री अमित शाह को सदन में वक्तव्य देना चाहिए और इस मामले पर चर्चा कराई जानी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक में संसद की सुरक्षा में चूक और दोनों सदनों से 14 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा की गई।
विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के खरगे और जयराम रमेश, द्रमुक के टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कई अन्य विपक्षी सांसद शामिल हुए।
बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उस पर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से निलंबित करना किस तरह का न्याय है? ’’
संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है ?
देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।
INDIA दलों की माँग है कि श्री अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और…— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 15, 2023
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘देश के गृह मंत्री, टीवी पर साक्षात्कार दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।’’
खरगे ने कहा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों की मांग है कि अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और फिर दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा हो।
उनका कहना था, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर विषय पर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, संसदीय धर्म है।’’
संसद की सुरक्षा में चूक के विषय पर बृहस्पतिवार को दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा किया था। इसके बाद ‘अशोभनीय आचारण’ तथा ‘आसन की अवमानना’ को लेकर दोनों सदनों के 14 सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सदस्य हैं।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।