Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उरुग्वे में दक्षिणपंथी राष्ट्रपति के साथ नवउदारवाद की वापसी

उरुग्वे के नए राष्ट्रपति लुइस लकाले पोउ ने 1 अप्रैल से बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं की दरों में वृद्धि की घोषणा की।
उरुग्वे

उरुग्वे के नए दक्षिणपंथी राष्ट्रपति लुइस लकाले पोउ ने बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं जैसे पानी, बिजली और दूरसंचार की दरों में 11 मार्च को वृद्धि करने की घोषणा की। लुइस का संबंध नेशनल पार्टी से है। उन्होंने कहा कि ये प्रयास देश में राजकोषीय घाटे में सुधार के उपायों का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान 900 मिलियन अमेरीकी डॉलर बचाने की उम्मीद है।

इन घोषणाओं के अनुसार स्टेट हेल्थ वर्क्स (ओएसई) द्वारा दी जाने वाली जल सेवाओं में 10.7% की वृद्धि, नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ पॉवर प्लांट्स एंड इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन (यूटीई) द्वारा आपूर्ति की जाने वाली बिजली सेवाओं में 10.5% और नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (एएनटीईएल) द्वारा दी जाने वाली दूरसंचार सेवा में 9.78% की वृद्धि हुई है। इन दरों को 1 अप्रैल से देश भर में लागू किया जाएगा।

लकाले पोउ ने घोषणा की कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण अल्पावधि में आवासीय गैस दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी।

उरुग्वे के नागरिकों के साथ-साथ विपक्ष द्वारा सरकार की नई दरों को अस्वीकार कर दिया गया था। कई लोगों ने उनके चुनावी प्रचार के दौरान किए गए वादों का पालन करने में विफलता को लेकर लकाले पोउ की आलोचना की है। पूर्ववर्ती वामपंथी सत्तारूढ़ पार्टी फ्रेन्टे एम्प्लियो (ब्रॉड फ्रंट) ने पर्याप्त सैलरी बैकअप के बिना मुद्रास्फीति के सामने नवउदारवादी नीतियों और बढ़ती दरों को अपनाने के लिए सरकार की निंदा की।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest