Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रोहतक विश्वविद्यालय: शिक्षकों का 4 महीने से विरोध प्रदर्शन जारी

PLSUPVA के शिक्षक अभी भी वेतन और प्रोन्नति को लेकर सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों के लागू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
protest

दिल्‍ली: ''मैं आज न्‍याय के लिए कोर्ट में खड़ी हूं जबकि मुझे अपने कैंपस में होना चाहिए यह सुनिश्चत करने के लिए कि क्‍या मेरे छात्र ठीक से सीख रहे हैं या नहीं जबकि प्रशासन भी हमारी जरूरतों का ख्‍याल रखा है। इस तरह के उत्‍पीड़न के बीच कोई प्रेरणा कैसे प्राप्‍त कर सकता है?'' यह कहना है हरियाणा के रोहतक की इंद्राणी घोष का। वह पंडित लक्ष्‍मी चंद स्‍टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्टस (PLSUPVA) में फिल्‍म एडिटिंग सिखाती हैं। यहां शिक्षक 120 दिन से धरना दे रहे हैं। वे यूजीसी मापदंडों के अनुसार उचित पे स्‍केल की मांग कर रहे हैं।

शिक्षकों का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी की यात्रा सन् 2011 में शुरु हुई जब हरियाणा में चार संस्‍थानो की स्‍थापना हुई। इनके नाम हैं : स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स(SIFA), स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजाइन(SID), स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिल्‍म एंड टेलीविजन(SIFT) और स्‍टेट इंस्‍टीट्यूट ऑफ अर्बन प्‍लानिंग एंड अर्किटेक्‍चर(SIUPA)। तीन साल बाद, हरियाणा अधिनियम 2014 की संख्‍या 24 के तहत इन संस्‍थानों को मिलाकर स्‍टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स का निर्माण हुआ।

हालांकि, शिक्षक अभी भी वेतन, भत्ते, पदोन्नति और अन्य पारिश्रमिक के संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन का इंतजार कर रहे हैं।

पीएलएसयूपीवीए का नेतृत्व कुलपति गजेंद्र चौहान कर रहे हैं।

इंद्राणी घोष, जो स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं, उन्‍होंने न्यूज़क्लिक को फ़ोन पर बताया: "देश भर से संकाय सदस्यों की भर्ती के साथ विश्वविद्यालय की शुरुआत अभूतपूर्व थी। हालांकि, पक्षपात और प्रशासनिक अक्षमताओं ने दृश्य और प्रदर्शन कला में उत्कृष्टता के उभरते केंद्र की उज्ज्वल संभावनाओं को धूमिल कर दिया है।" घोष ने इस बात पर जोर दिया कि विश्वविद्यालय "देश में अभिनय पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला एकमात्र विश्वविद्यालय है।"

उन्होंने कहा, "हम पिछले नौ वर्षों से यूजीसी वेतनमान का इंतजार कर रहे हैं। जाहिर है, कोई पदोन्नति भी नहीं हुई है। वर्षों के संघर्ष के बाद, उच्च शिक्षा विभाग ने वेतनमान के संबंध में आखिरकार सितंबर 2022 में यूजीसी को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय को एक नोटिस भेजा। हालांकि, हमने देखा है कि पत्र को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।" घोष ने कहा कि उन्हें शुरू में आश्वासन दिया गया था कि कार्यान्वयन दिवाली के बाद शुरू होगा, उसके बाद दिसंबर की समय सीमा तय की गई। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि अप्रैल में, उन्होंने 2 मई से परिसर में धरना प्रदर्शन करने के अपने इरादे का एक नोटिस जारी किया था, यह सुनिश्चित करते हुए कि शिक्षण और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से समझौता नहीं किया गया था। उनका विरोध अब तक पिछले 120 दिनों से जारी है।

घोष ने यह भी बताया कि शिक्षकों को अपनी मांगों के जवाब में उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "पहले, हमें बिना किसी कारण बताओ नोटिस दिया गया। छात्रों को भी हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए उकसाया गया।"

फिल्म एवं टेलीविजन विभाग के सहायक प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, "स्वर शिक्षकों को अकादमिक परिषद, कार्यकारी परिषद और अध्ययन बोर्ड से बाहर रखा गया है। हमारा महंगाई भत्ता और अन्य सेवा लाभ बंद कर दिए गए हैं। मैं विश्वविद्यालय का संस्थापक संकाय हूं। फिर भी, शैक्षणिक मामले हैं हमारे साथ चर्चा नहीं की जा रही है, और सहायक संकायों को यूजीसी नियमों का पूर्ण उल्लंघन करते हुए पाठ्यक्रम डिजाइन करने के लिए बुलाया जा रहा है। वे नियमों का पालन न करके विश्वविद्यालय प्रणालियों को नष्ट कर रहे हैं। अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए आपके पास क्या प्रेरणा बची है? फिर भी, हम पढ़ाते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि शिक्षा प्रभावित न हो।"

इसके अलावा, घोष ने कार्यवाहक रजिस्ट्रार वी.पी. का उदाहरण दिया। नंदल, जो कुलपति के विशेष कर्तव्य अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और प्रशासन के सलाहकार के पद पर भी कार्यरत हैं। घोष के अनुसार, सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का मसौदा तैयार करते समय विभागों के प्रमुखों से परामर्श नहीं किया गया।

घोष ने कहा, "संकाय सदस्यों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताएं कम कर दी गईं, जो यूजीसी या हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के खिलाफ है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि जब नियमित संकाय सदस्यों की भर्ती के विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 01/2023) के लिए योग्यता तय की गई थी, तब फिल्म और टेलीविजन, डिजाइन या दृश्य कला संकाय के संकाय सदस्यों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

घोष ने जोर देकर कहा, "इससे बुरा क्या हो सकता है कि एक स्नातक व्यक्ति को प्रमाणपत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए कहा जाए? यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन है।"

28 अगस्त, 2023 को विश्वविद्यालय ने दो सहायक प्रोफेसरों, विभांशु वैभव और राघवेंद्र प्रताप सिंह की भर्ती को मंजूरी दी। शिक्षकों ने प्रक्रियागत अनियमितताओं का हवाला देते हुए इन नियुक्तियों पर भी सवाल उठाए।

यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार, "सहायक प्रोफेसर को अपने चुने हुए अनुशासन के क्षेत्र में एक निपुण पेशेवर/विशेषज्ञ होना चाहिए और जरूरी नहीं कि उसके पास यूजीसी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ मास्टर डिग्री) हो।" हालांकि, उन्हें "संबंधित व्यापार/नौकरी भूमिका सिखाने के लिए सेक्टर कौशल परिषद द्वारा एनएसक्यूएफ के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों पर शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रमाणित पेशेवर होना चाहिए।"

हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन (एचएफयूसीटीओ) के अध्यक्ष विकास सिवाच ने न्यूज़क्लिक को बताया कि प्रोफेसरों की मांगें जायज हैं और सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। सिवाच ने कहा, "यूजीसी वेतनमान और समय पर पदोन्नति कर्मचारियों का अधिकार है। हालांकि, मुझे लगता है कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है क्योंकि संस्थान का संचालन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल रहा है।"

विश्वविद्यालय के वीसी गजेंद्र चौहान ने न्यूज़क्लिक को बताया कि वह केवल तभी जवाब देंगे जब यह रिपोर्टर व्यक्तिगत रूप से परिसर का दौरा करेगा। चौहान तब खबरों में थे जब भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों ने 2017 में प्रतिष्ठित संस्थान के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

मूल अंग्रेजी में प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

University Teachers in Rohtak Continue 4-Month-Long Protest Over Pay Scales and Promotions

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest