Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘हुड़दंगी’ भारतीय यात्री ने एयर फ्रांस के विमान को बुल्गारिया में आपात लैंडिंग करने को मजबूर किया

फ्लाइट में युवक के लगातार हंगामा करने के बाद बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में विमान उतारने का फैसला किया गया. पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ भी बदसलूकी की थी.
Flight
साभार: बिजनस टुडे

लंदन: घाना से पेरिस के रास्ते नई दिल्ली जाने वाले एयर फ्रांस के विमान को एक ‘‘हुड़दंगी’’ भारतीय यात्री ने बुल्गारिया की राजधानी में आपात लैंडिंग के लिए बाध्य किया। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है। मामले की वीडिओ सोशल मीडिया पर बेहद वाइरल हो रही है। 

बताया जा रहा है कि विमान के टैकऑफ के फोरन बाद से ही आरोपी ने आस-पास बैठे पैसेंजर्स के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। यहाँ तक कि आरोपी युवक ने कॉकपीट के दरवाजे को ज़ोर से धकेल जिस के बाद विमान में मौजूद विमान का स्टाफ हरकत में आ गया और आरोपी पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, आरोपी ने उनसे भी धक्का-मुक्की और अभद्र टिप्पणी की। 

फ्लाइट में युवक के लगातार हंगामा करने के बाद बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में विमान उतारने का फैसला किया गया. पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ भी बदसलूकी की थी.

बुल्गारिया की संवाद समिति ‘बीटीए’ ने सोफिया सिटी अभियोजक इलियाना किरीलोवा के हवाले से शनिवार को बताया कि भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसे 72 घंटे के लिए हिरासत में रखा गया है।

उन्होंने कहा, "उसे हिरासत में लेने के बाद विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।"

खबर में कहा गया है कि अगर वह दोषी पाया गया तो उसे पांच से दस वर्ष कैद की सजा हो सकती है।

खबर के मुताबिक, भारतीय नागरिक को अदालत की तरफ से वकील और दुभाषिया मुहैया कराया गया है और बुल्गारिया में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है।

रविवार को काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय डिजिटल संचार और सोशल मीडिया संयोजक गौरव पांधी ने ट्विटर पर हुड़दंगी युवक की विमान में मौजूद किसी यात्री द्वारा रिकार्ड वीडिओ को साझा करते हुए कहा कि आरोपी एक मोदी भक्त है जो विमान में मौजूद सिख सहयात्रियों और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बदसलूकी कर रहा था।

जब से दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का प्रदर्शन शुरू हुआ है, तब से कई देशों में भारतीय प्रवासियों में आपस में टकराव के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपनी कार में बैठे सिखों के एक समूह पर कुछ भारतीय मूल के प्रवासियों द्वारा हमले की घटना सामने आई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest