Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाज़ीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, किसानों से टकराव

किसान नेताओं का कहना है कि यह प्रकरण उनके आंदोलन को कुचलने और इसे बदनाम करने की “सरकार की एक और साज़िश है।”
गाज़ीपुर बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, किसानों से टकराव

दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर लगे किसानों के मोर्चे सत्ता पक्ष को लगातार खटक रहे हैं। गाज़ीपुर बॉर्डर तो इन दिनों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परेशानी का सबसे बड़ा सबब बना हुआ है और यहां गाहे-बगाहे टकराव की सूरत बन रही है।

आज बुधवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाज़ीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें कुछ गाड़ियां टूटी हैं और दोनों तरफ से कुछ लोगों को चोटें आईं हैं।

किसान नेताओं का कहना है कि यह प्रकरण आंदोलन कुचलने और इसे बदनाम करने की “सरकार की एक और साजिश है।”

आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में चुनाव होने हैं। जानकार मानते हैं कि यह किसान आंदोलन अगर इसी तरह चलता रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की संभावनाओं पर काफी बुरा असर पड़ेगा और आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल से भी ज़्यादा नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि सरकार इस आंदोलन और मोर्चे को जल्द से जल्द ख़त्म कराना चाहती है। हालांकि किसानों ने साफ कह रखा है कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते और एमएसपी पर गारंटी नहीं मिलती वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

गाज़ीपुर बॉर्डर पर क्या हुआ

पीटीआई-भाषा की ख़बर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हंगामा उस समय हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता उस फ्लाईओवर से अपना जुलूस निकाल रहे थे जहां तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसान नवंबर 2020 से धरने पर बैठे हुए हैं, जिनमें अधिकतर भारतीय किसान यूनियन के समर्थक हैं।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा शुरू हो गया तथा वे डंडों से लड़े जिस वजह से कुछ लोग जख्मी हो गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कथित रूप से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में दिख रही हैं। ये गाड़ियां भाजपा नेता अमित वाल्मिकी के काफिले का हिस्सा थीं और वाल्मिकी के स्वागत के लिए ही जुलूस निकाला जा रहा था।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रकरण तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कुचलने और इसे बदनाम करने की “सरकार की एक और साजिश है।”

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने दावा किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने जिला प्रशासन और सरकारी अधिकारियों को सूचित किया था कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को हटाएं क्योंकि वे स्वागत रैली के नाम पर हंगामा कर रहे हैं।

बाजवा ने कहा, “उन्होंने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक साजिश के तहत खुद अपने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने वाली है क्योंकि पहले भी किसानों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आज (बुधवार) की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, और अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम उसके हिसाब से अपनी भविष्य की रणनीति की योजना बनाएंगे।”

बाजवा ने कहा, “ हम भाजपा द्वारा किए गए हंगामे की निंदा करते हैं।” उन्होंने कहा कि यह हथकंडे काम नहीं करेंगे, क्योंकि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से पिछले सात महीनों से चल रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest