Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छात्र नेता अनीश खान की मौत के मामले की जांच करेगी एसआईटी: ममता बनर्जी

गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहीं ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईटी 15 दिनों के भीतर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि छात्र नेता अनीश खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। खान की मौत के मामले को लेकर विपक्षी दल विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहीं ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईटी 15 दिनों के भीतर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बनर्जी ने यह भी दावा किया कि 'इंडियन सेक्युलर फ्रंट' में शामिल होने वाला पूर्व वाम नेता खान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी संपर्क में था।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा, '' हम एसआईटी गठित कर रहे हैं, जोकि पुलिस महानिदेशक की निगरानी में मुख्य सचिव द्वारा गठित की जाएगी और इसमें सीआईडी भी शामिल रहेगी।''

उन्होंने कहा कि खान की मौत के मामले में अगर कोई भी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि छात्र नेता के पिता ने आरोप लगाया था कि 18 फरवरी को हावड़ा जिले में स्थित उनके घर पर चार लोग पुलिस की वर्दी और सादे कपड़ों में आए थे और उन्होंने उनके बेटे को घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

हालांकि, पुलिस ने उस दौरान अपने किसी भी कर्मी के खान के घर जाने से इंकार किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest