Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक, एमएसपी तथा लखीमपुर हिंसा मामले पर होगी चर्चा

विभिन्न किसान समूहों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)की बैठक में 60 से अधिक कृषि निकाय भाग लेंगे।
skm
फाइल फोटो।

नयी दिल्ली: संयुक्त मोर्चा की एक बैठक मंगलवार को होने जा रही है जिसमें लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सरकार की कथित निष्क्रियता और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। 
     
विभिन्न किसान समूहों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)की बैठक में 60 से अधिक कृषि निकाय भाग लेंगे।
    
किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहर ने कहा, ‘‘पूरे भारत के कृषि संगठन बैठक में भाग लेंगे।’’
    
पिछले हफ्ते, एसकेएम ने किसानों से ‘‘लिखित में किए गए वादों से मुकर जाने’’ पर निराशा व्यक्त करते हुए अपने आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की। किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में अपना आंदोलन शुरू किया था और नौ दिसंबर को तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया था। यह आंदोलन करीब एक साल तक चला था।

मंगलवार की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उनके बारे में पूछे जाने पर कोहर ने कहा कि किसानों के हितों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। 
     
उन्होंने कहा ‘‘हम न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी के साथ-साथ एसकेएम को गैर-राजनीतिक बनाए रखने के लिए नियमों और विनियमनों पर चर्चा करेंगे। कृषि पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 2021 के फैसले पर भी चर्चा की जाएगी। यह एक गलत निर्णय है और भारत के किसानों को सीधे प्रभावित करता है।’’
    
विश्व व्यापार संगठन की एक समिति ने 14 दिसंबर, 2021 को भारत से, रिपोर्ट को स्वीकार करने के 120 दिनों के भीतर उत्पादन सहायता, बफर स्टॉक और विपणन और परिवहन योजनाओं के तहत कथित रूप से प्रतिबंधित राजसहायता वापस लेने की सिफारिश की है। 
    
कोहर ने कहा,‘‘हम लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर भी चर्चा करेंगे। असली अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है।’’
    
लखीमपुर खीरी में पिछले साल तीन अक्टूबर को किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे और उस दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।
     
सरकार के ‘‘विश्वासघात’’ के विरोध में, एसकेएम 18 जुलाई से 31 जुलाई तक देश भर में ‘‘विश्वासघात सम्मेलन’’ आयोजित करेगा । संसद का मानसून सत्र भी 18 जुलाई से शुरू हो कर 31 जुलाई तक चलेगा। 
     
एसकेएम के मुताबिक, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लखीमपुर खीरी में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 75 घंटे का सामूहिक धरना दिया जाएगा।
    
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के पुत्र आशीष आरोपी हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest