Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कटाक्ष: नये इंडिया का नया गणतंत्र ‘दिवस’!

नेताजी का किया-धरा चाहे सब मिट्टी में मिलाएंगे, पर नेताजी की 25 फुट ऊंची मूर्ति तो मोदी जी ही लगाएंगे और वह भी परेड के रास्ते पर। इस गणतंत्र दिवस की तस्वीरें एक नयी कहानी सुनाएंगी-नये इंडिया के नये रिपब्लिक डे की नयी परेड देखते, नये नेताजी! विरोधी अब भी पुरानी अमर जवान ज्योति पर ही अटके हुए हैं।
cartoon

विपक्ष वालों की भी हद्द है। अब तक तो सरकारी उद्यमों के मामले में ही सरकार के कदमों के खिलाफ झूठा-सच्चा प्रचार करते थे। सरकार अपने ही उद्यमों में जरा सा हाथ भी लगाए तो बेच दिया, निजीकरण कर दिया का शोर मचा देते थे। सरकार विनिवेश करे तो भी निजीकरण का शोर, सरकार निजी निवेश लाए तो भी निजीकरण का शोर, सरकार मोनिटाइजेशन करे तब भी निजीकरण शोर। और तो और, सरकार अपने ही बैंकों वगैरह का आपस में मर्जर यानी विलय करे, तब भी निजीकरण! पर इस बार तो पट्ठों  ने राष्ट्र के गौरव के साथ भी वैसा ही घपला कर दिया। खबर तो थी अमर जवान ज्योति के मर्जर उर्फ विलय की और  पट्ठों  ने बुझा दिया, बुझा दिया का झूठा शोर मचा दिया।

अब बेचारी सरकार सफाइयां देती फिर रही है कि अमर जवान ज्योति को न बुझाया गया है, न हटाया गया है, उसे तो जरा सी दूर के सैनिक स्मारक की ज्योति में मर्ज किया गया है यानी मिलाया गया है, जैसे गंगा, सागर में मिलती है।

जो लोग इसकी दलीलें दे रहे हैं कि राष्ट्रीय सैन्य स्मारक से अलग, अमर जवान ज्योति को भी जलते रहने देना चाहिए था, वे दरअस्ल खुले बाजार वाले आर्थिक सुधारों के ही विरोधी हैं।

अमर जवान ज्योति के मर्जर का विरोध कर के वे, सरकारी उद्यमों के मर्जर का ही विरोध कर रहे हैं। वजह साफ है। अगर सरकार का अमर जवान ज्योति का बगल में सैनिक स्मारक में विलय करना सही है, तो सरकारी बैंकों का विलय गलत कैसे हो सकता है? एक विलय सही, तो दूसरा गलत कैसे? वैसे मोदी जी की सरकार ने भी तो ठीक इसीलिए तो विलय किया है। अमर जवान ज्योति का विलय होगा, तो सरकारी बैंकों के विलय का बल्कि सीधी बिक्री का भी रास्ता खुल जाएगा। सरकार सैन्य गौरव की निशानी का विलय कर सकती है, तो अपने बैंकों-वैंकों का विलय क्यों नहीं कर सकती है? बैंकों की  राष्ट्रीय मिल्कियत का गौरव क्या, राष्ट्र के सैन्य गौरव से बढक़र है? सत्तर साल ऐसा हुआ तो हुआ, पर अब और नहीं होगा; आज सैन्य गौरव का अगर मर्जर होगा, तो कल राष्ट्रीय मिल्कियत की, मर्जर से भी आगे बढक़र, बाकायदा बिक्री होगी!

और अमर जवान ज्योति के जलने-बुझने में राष्ट्रीय गौरव का जलना-बुझना देखने वालों को, मोदी जी की बात नहीं भूलनी चाहिए। गुजरात में एक सर्किट हाउस का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए, मोदी जी ने इस मामले को सेना के शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय गौरव से जोडऩे वालों को, मुंहतोड़ जवाब दिया है। बात भी सही है। उनसे पहले वालों ने, एक परिवार के नाम पर जो बनाया सो बनाया, दूसरा कुछ भी बनवाया ही कहां था? बनवाए होंगे बांध-वांध, कारखाने-वारखाने, अस्पताल-कालेज, प्रयोगशाला-संस्थान, वगैरह, पर क्या कोई राष्ट्रीय सैनिक स्मारक भी बनवाया था? मोदी जी ने बनवाया है और वह भी ऐन परेड के रास्ते पर। उन्हें कोई सेना के शहीदों के सम्मान करना नहीं सिखाए।

अमर जवान ज्योति को तो पिछले साल ही गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर कर दिया गया था। इस साल तो उसका सम्मान बहाल किया जाएगा और सैनिक स्मारक की ज्योति के हिस्से के तौर पर, अमर जवान ज्योति पर भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर, परेड का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। प्लीज अब कोई यह मत कहिएगा कि अमर जवान ज्योति भी तो शहीद सैनिकों का ही स्मारक था। वह तो सैनिकों के नाम पर, इंदिरा गांधी का ही स्मारक था। वर्ना 1971 के सैनिकों के लिए ही स्मारक क्यों? उसके पहले और बाद के शहीद सैनिकों का स्मारक क्यों नहीं? मोदी जी ही हैं जिन्होंने पहले और आगे के सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्मारक बनवाया है। और अब 1971 के सैनिकों के स्मारक को भी उसमें मिलाया जा रहा है और बैंकों की तरह विलय के जरिए, एक मुकम्मल और मजबूत सैनिक स्मारक बनाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय काम में बाधा डालने की कोशिश क्यों की जा रही है?

1971 के युद्ध के शहीदों के स्मारक की ओट में, सभी सैनिक शहीदों के स्मारक को छुपाने की कोशिश क्यों की जा रही है? नये भारत के, नये गणतंत्र दिवस की, नयी परेड, नये शहीद सैनिक स्मारक से शुरू करने के रास्ते में, पुरानी अमर जवान ज्योति को अड़ाने की कोशिश क्यों की जा रही है?

और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानी को कैसे भूल गए? मोदी जी ने इंडिया गेट पर जार्ज पंचम वाली खाली छतरी, सुभाष बाबू को एलॉट करने का एलान किया है। और यह पहले वालों का आश्वासन नहीं है कि पूरा होने का मामला बरसों लटका रह जाए। मोदी जी का एलॉटमेंट है, इधर ट्विटर पर एनाउंसमेंट और उधर जमीन पर कब्जा। गणतंत्र दिवस की परेड से पहले-पहले सुभाष बाबू होलोग्राम बनकर बैठ भी चुके होंगे। मोदी जी के लिए उद्घाटन का एक मौका और!

नेताजी का किया-धरा चाहे सब मिट्टी में मिलाएंगे, पर नेताजी की 25 फुट ऊंची मूर्ति तो मोदी जी ही लगाएंगे और वह भी परेड के रास्ते पर। इस गणतंत्र दिवस की तस्वीरें एक नयी कहानी सुनाएंगी-नये इंडिया के नये रिपब्लिक डे की नयी परेड देखते, नये नेताजी! विरोधी अब भी पुरानी अमर जवान ज्योति पर ही अटके हुए हैं और मोदी जी ने नये भारत में सब नया कर दिया है, नेताजी के सान्निध्य में रिपब्लिक डे परेड तक।
और आखिर में एक जरूरी बात और। नया रिपब्लिक अधिकार-मुक्त होगा। अधिकारों के चक्कर में 75 साल बर्बाद हो गए, अब और नहीं। कम से कम 25 साल अधिकारों की बात करने पर प्रतिबंध रहेगा। अधिकार मांगे सो एंटीनेशनल और अधिकार की बात करे, सो टुकड़े-टुकड़े गैंग। मोदी जी के मन की बात के अलावा अब सिर्फ कर्तव्यों की बात होगी।

(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest