Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

देश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड, कानपुर में बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से शीतलहर का दौर जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी ऐसी स्थिति बनी रही।
cold
फ़ोटो साभार: पीटीआई

राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से शीतलहर का दौर जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी ऐसी स्थिति बनी रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

आईजीआई पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक के मार्ग को परिवर्तित किया गया।

उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक कोहरे की परत छाई दिखाई दी।

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन भी शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ

देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में रविवार को भी भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रहा। देश के मैदानी हिस्सों में शीतलहर में वृद्धि हुई। दिल्ली का न्यूनतम तापमान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी कम आंका गया।

दिल्ली स्थित सफ़दरजंग मौसम वेधशाला में रविवार का तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यह तापमान पिछले दो वर्ष के दिल्ली के जनवरी महीने के तापमान में सबसे कम है। हालांकि सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी-पश्चमी भारत के बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण लोधी रोड, आया नगर, रिज और जाफुर पुर में तापमान का स्तर क्रमश: 2.8, 2.6, 2.2 और 2.8 डिग्री सेल्सियस आंका गया।

सफ़दरजंग मौसम वेधशाला में न्यूनतम तापमान गत शनिवार को 2.2 डिग्री, शुक्रवार 4.0, गुरुवार को 3.0 और बुधवार को 4.4 दर्ज किया गया। जबकि रिज मौसम केंद्र में यह 1.5 डिग्री सेल्सियत तक कम दर्ज किया गया।

कानपुर में एक हफ़्ते में 98 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर बीते एक हफ़्ते में कड़ाके की ठंड से 98 लोगों की हर्ट अटैक से मौत हो गई। इनमें 44 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई जबकि 54मरीज़ों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई।

260 ट्रेनों का परिचालन रद्द

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण सोमवार को 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

सोमवार सुबह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तक कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और सेवाएं प्रभावित हुईं।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ कुल 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसमें 80 एक्सप्रेस ट्रेन,140 यात्री ट्रेन तथा 40 उप नगरीय ट्रेन शामिल हैं।’’

इससे पहले रविवार को कोहरे के कारण 335 ट्रेन विलंब से चल रही थीं, 88 का परिचालन रद्द किया गया था और 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया।

बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर रहा, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में 50 मीटर रहा।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी, घना कोहरा छाया

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी। जोधपुर और उदयपुर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। रविवार की रात करौली और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह न्यूनतम तापमान चुरू में 3.8 डिग्री, अलवर में 4 डिग्री, संगरिया में 4.7 डिग्री, धौलपुर में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री, अंता में 5.2, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 5.3 डिग्री रहा। वहीं, चित्तौड़गढ़ में 6.9 डिग्री, सीकर, नागौर में 7.6 और भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री रहा।

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.6 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने से लोगों को भीषण शीतलहर, घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार हैं।

कोहरे के बीच एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटनाग्रस्त

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस के अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरने से उस पर सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आनंद विहार से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस रविवार को देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में रायबरेली की रहने वाली अनीता बाजपेयी (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई।

घने कोहरे के चलते ट्रक-बस टक्कर में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्‍वो बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के तिकोनिया जा रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नेपाल निवासी निर्मला (25), चंद्र (50) ललित (35) तथा बस चालक साजिद (40) के रूप में हुई है।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest