Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 'इंदौर में आग लगा देने' के कथित बयान को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। 
Vijayvargiya

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के 'इंदौर में आग लगा देने' के कथित बयान को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कैलाश विजयवर्गीय खुद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

उनका इस तरह का बयान किसी तरह सही नहीं समझा जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अधिकारियों को धमकी देने वाले इस बयान के लिये कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग शनिवार को पुलिस से की है।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इन्दौर के रेसीडेंसी इलाके की शुक्रवार की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वह प्रशासन के अधिकारियों से कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘‘हमारे संघ (आरएसएस) के नेता यहां हैं, नहीं तो हम आज इन्दौर में आग लगा देते।’’
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य वरिष्ठ नेता संघ के सम्मेलन के लिये गुरुवार से इन्दौर में हैं।

विजयवर्गीय के बयान पर विवाद होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।   

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने बताया, ‘‘ धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अशांति फैलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि यदि संघ के पदाधिकारी नहीं होते तो वे इन्दौर में आग लगा देते। विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मंत्री है। इसलिये उनके इशारे पर पूरे प्रदेश में विध्वंसकारी घटनाएं हो सकती हैं।’’

धनोपिया ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, इन्दौर शहर में आग लगाने की धमकी देने तथा समूचे प्रदेश में शासन के विरुद्ध विध्वंसकारी घटनाओं को अंजाम देने की योजना के संदर्भ में विजयवर्गीय के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस से की है।

दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार पक्षपात कर रही है और माफियाओं के खिलाफ अभियान के बहाने आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय एक निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest