Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़ास रपट : महाराष्ट्र में रात 8 बजे से लेकर सुबह तक का घटनाक्रम; जानिए कैसे पलट गई बाज़ी!

एनसीपी के अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। शुक्रवार रात 8 बजे तक उद्धव ठाकरे के सीएम बनने को लेकर मुहर लग चुकी थी लेकिन एनसीपी के अजीत ने आखिरी वक्त में धोखा दे दिया!
devendra fadnavis and ajit pawar
Image Courtesy: The Hindu

मुंबई : शुक्रवार को लगभग 8 बजे रात में अजीत पवार ने एनसीपी के प्रदेश महासचिव शिवाजीराव गार्जे से बात की। उन्होंने सरकार बनाने को लेकर विधायकों के समर्थन पत्र के बारे में पूछा। पत्र में विधायकों ने अजीत पवार को पार्टी के विधायक नेता के तौर पर चुना गया है। एनसीपी के 54 विधायकों के सभी पत्र गार्जे के पास थे। पवार ने उन्हें उन सभी पत्रों को लेकर आने को कहा।

गार्जे को पता नहीं था कि आखिर क्या होने वाला है। उन्होंने सोचा कि चूंकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार के गठन की चर्चा अंतिम चरण में है इसलिए अजीत पत्र मांग रहे हैं।

शनिवार सुबह 8.20 बजे ये मामला बिल्कुल उलट गया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने देवेंद्र फड़नवीस के सीएम और अजीत पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने की तस्वीर प्रसारित करना शुरू कर दिया। यह न केवल गार्जे बल्कि पूरे देश के लिए झटका था। देखा जाए तो आधी रात को तख्तापलट हो गया और अजीत पवार अपनी पार्टी से अलग हो गए। पहले दो घंटों तक हर कोई सोच रहा था कि न केवल अजीत बल्कि पूरे एनसीपी ने बीजेपी का समर्थन किया है। अजीत ने एएनआई से बात करते हुए अपना तर्क दिया कि "शिवसेना और कांग्रेस के साथ चर्चा के कारण सरकार के गठन में हो रही देरी ने मुझे यह फैसला लेने को मजबूर किया है।"

शरद पवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि ख़बर आने तक वे भी अनजान थे। पवार के क़रीबी नेता ने कहा, "वह दावा करने से पहले आख़िरी बैठक की तैयारी कर रहे थे। जब उन्हें अचानक किसी ने फोन किया कि अजीत ने शपथ ले ली है। तो उन्होंने कुछ लोगों को फोन किया और फिर इस घटनाक्रम की जानकारी मिली।"

फौरन ही पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं को फोन किया और घटनाक्रम के बारे में बताया। संजय राउत ने कहा, "उन्होंने उद्धव जी से कहा कि वह अजीत के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के तौर पर एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस के साथ है।"

अब पवार और उद्धव मुंबई में दोपहर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही इस बैठक के लिए पवार ने अपने सभी विधायकों को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान आने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि पवार ने अजीत से नाता तोड़ने वाले उन सभी विधायकों को व्यक्तिगत रूप से बुलाया है। इन विधायकों के साथ बैठक शाम 4 बजे होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest