Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तेलंगाना पेपर लीक मामला : पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की हिरासत के लिए याचिका दायर की

पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए संजय कुमार और तीन अन्य आरोपियों की तीन दिन की हिरासत मांगी है, जो अभी न्यायिक हिरासत में करीमनगर की एक जेल में बंद हैं।
Telangana
बंडी संजय कुमार : फोटो साभार : PTI

पुलिस ने वारंगल जिले की एक अदालत में बृहस्पतिवार को याचिका दायर कर 10वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की हिरासत मांगी है।

संजय कुमार ने भी वारंगल की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की संभावना है।

पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए संजय कुमार और तीन अन्य आरोपियों की तीन दिन की हिरासत मांगी है, जो अभी न्यायिक हिरासत में करीमनगर की एक जेल में बंद हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में और जानकारी हासिल करने के लिए आरोपियों की हिरासत में पूछताछ की जरूरत है क्योंकि उनके फोन से डाटा भी हटा दिया गया है।

जांच के तहत पुलिस भाजपा विधायक ई. राजेंद्र सहित उन सभी को नोटिस जारी करने की तैयारी में है, जिन्हें कुछ आरोपियों ने प्रश्न पत्र की तस्वीर भेजी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ गवाहों के तौर पर उनके बयान दर्ज करने के लिए हम उन्हें नोटिस जारी करेंगे। उन्हें जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होना होगा।’’

करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था।

तेलंगाना में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक ‘इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप’ के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के मामले में शहर की पुलिस ने कुमार को मुख्य आरोपी बनाने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। फिर शाम को वारंगल की एक स्थानीय अदालत में उन्हें पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन अन्य लोगों के साथ 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

संजय कुमार की जमानत याचिका पर जानकारी देते हुए भाजपा की नेता एवं वकील रचना रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वारंगल अदालत में कल रात जमानत याचिका दायर की गई। इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है। इसके अलावा तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। उस पर भी आज सुनवाई की जा सकती है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest