Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी में 'द पॉयनियर' के पत्रकार की कोरोना से मौत

52 वर्षीय पत्रकार अंजनी निगम को संक्रमण की पुष्टि के बाद चार अगस्त को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। हालत खराब होने पर शनिवार को निगम को लखनऊ रेफर किया गया। जहां एसजी-पीजीआई में रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
अंजनी निगम
साभार : नया लुक

बांदा (उप्र): बांदा ज़िले में कोविड-19 के संक्रमण से एक पत्रकार की मृत्यु हो गयी।

बांदा मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र 'द पॉयनियर' के 52 वर्षीय मान्यता प्राप्त पत्रकार अंजनी निगम को संक्रमण की पुष्टि के बाद चार अगस्त को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। हालत खराब होने पर शनिवार को निगम को लखनऊ रेफर किया गया। यहां एसजी-पीजीआई में रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

उन्होंने निगम के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करे।

पत्रकारों ने शनिवार की शाम यहां मीडिया सेंटर में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest