Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, चेन्नई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के करीब

गुरुवार को हुई बढ़ोतरी चार मई के बाद से कीमतों में 29वीं वृद्धि है और इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 7.77 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेन्नई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के करीब

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी बढ़ोतरी जारी रही और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

इस बढ़ोतरी के साथ पूरे देश में इन पेट्रोलियम उत्पादों की दरें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल के दाम अब 88.30 रुपये प्रति लीटर है।

मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती हैं।

इसके चलते नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।

मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं।

चेन्नई में पेट्रोल अब 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर है।

गुरुवार को हुई बढ़ोतरी चार मई के बाद से कीमतों में 29वीं वृद्धि है और इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 7.77 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest