Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इस साल सीयूईटी की शुरुआत समेत उच्च शिक्षा में अन्य परिवर्तन शिक्षा क्षेत्र की रहीं अहम सुर्ख़ियां

इस साल, सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं कक्षा के इतिहास और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, अफ़्रीक़ी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय और औद्योगिक क्रांति के अध्यायों को भी हटा दिया।
education
प्रतीकात्मक तस्वीर।

स्नातक पाठ्यक्रम में दाख़िले के लिये विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की शुरुआत, शैक्षणिक कैलेंडर में देरी, उच्च शिक्षा में सुधार तथा चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम की ओर बढ़ना इस साल शिक्षा क्षेत्र की अहम सुर्खियां रहीं।

दो टर्म में परीक्षा लेने की जगह सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड फिर से साल में एक बार परीक्षा लेने के प्रारूप की ओर लौटे। इसके अलावा एनसीईआरटी ने 12 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से 2002 के गुजरात दंगों, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सल आंदोलन और मुग़ल दरबार से संबंधित अध्यायों को हटा दिया।

इसके अतिरिक्त इस साल, सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं कक्षा के इतिहास और राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, अफ़्रीक़ी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय और औद्योगिक क्रांति के अध्यायों को भी हटा दिया।

इसी तरह दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से ‘खाद्य सुरक्षा’ पर एक अध्याय से ‘कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव’ विषय को हटा दिया गया था। फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की दो नज़्मों को भी इस साल ‘धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति-सांप्रदायिकता, धर्मनिरपेक्ष राज्य’ खंड से हटा लिया गया था।

सरकार ने इस साल केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए संसद सदस्यों सहित विभिन्न विवेकाधीन कोटा को समाप्त करने का निर्णय लिया।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मार्च में घोषणा की थी कि देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाख़िला 12 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि सीयूईटी के माध्यम से होगा।

सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण तकनीकी गड़बड़ियों के कारण परीक्षा रद्द होने और परीक्षार्थियों को इसके कारण हुई परेशानियों के कारण चर्चा में रहा। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा था कि कुछ केंद्रों पर जानबूझकर गड़बड़़ी किये जाने की सूचना मिलने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण क़रीब दो साल तक प्रत्यक्ष कक्षा बंद रहने के बाद इस साल फिर से स्कूल और कॉलेज में प्रत्यक्ष रूप से कक्षा का संचालन शुरू हुआ।

यूजीसी ने इस साल भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिये संयुक्त या दोहरी डिग्री की पेशकश करने का मार्ग प्रशस्त किया।

विश्वविद्यालयों ने इसी साल चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम की ओर क़दम बढ़ाए और यूजीसी ने बाद में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रतिष्ठा पाठ्यक्रम चार साल के होंगे। हालांकि, आयोग ने बाद में यह स्पष्ट किया कि जब तक चार वर्षीय पाठ्यक्रम पूरी तरह लागू नहीं होता है, तब तक तीन साल का स्नातक पाठ्यक्रम बंद नहीं किया जायेगा।

नयी व्यवस्था में स्नातक के बाद छात्र सीधे पीएचडी पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest