Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र : आहत भावनाओं का खौल कर बह जाना

आज-कल भावना बहुत ही अधिक होशियार, समझदार और संवेदनशील हो गई है। पहले जिन बातों से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ता था, जिन बातों की वह सुनी-अनसुनी कर  देती थी, उन्हीं को आज गौर से सुनती है, तवज्जो देती है और आहत हो जाती है। 
तिरछी नज़र : आहत भावनाओं का खौल कर बह जाना
'प्रतीकात्मक तस्वीर' फोटो साभार :Sabrang India

देश में अपराध बहुत बढ़ रहे हैं। अपराध पहले भी होते रहे हैं और आज-कल भी हो रहे हैं। अपराधों में चोरी-चकारी, डाका डालना, खून-खराबा, दंगा-फसाद, ये सब पहले भी होते थे, आज भी हो रहे हैं। पर आज-कल एक नया अपराध भी अपराधों में शामिल हो गया है, वह है भावना का आहत होना।

अभी कल ही की बात है, मेरा मित्र राम थोड़ी दूर खड़ा था। मैंने उसे बुलाना चाहा। मैंने जरा जोर से आवाज लगाई 'ऐ राम, जरा इधर आ'। जब उसने नहीं सुना तो मैंने और जोर से आवाज लगाई। मैंने ध्यान दिया कि बराबर खड़े व्यक्ति की भोंहें तन गईं, वह बोला, 'क्या यह नहीं बोल सकते हो कि श्री राम चंद्र जी, कृपया जरा इधर आईये'। मैं समझ गया कि उसकी भावना आहत हो गई है। यह तो अच्छा हुआ कि वह व्यक्ति न तो पुलिस के पास गया और न ही कोर्ट की शरण में। नहीं तो मैं आज मैं जेल में होता, और किसी की भावना आहत करने के जुर्म में मुकदमा लड़ रहा होता।

ये भावना के आहत होने का अपराध तो भारतीय दंड संहिता में पहले से ही है। पर अन्य अपराधों की तरह यह अपराध भी अब ज्यादा ही होने लगा है। पहले यह भावना बात-बात पर, इतनी जल्दी, इतनी आसानी से आहत नहीं होती थी। भावना को आहत करने वाली जो बातें आज होती हैं पहले भी होती ही रहती होंगी पर उस समय यह भावना जरा बेवकूफ़ सी थी, जरा दिमाग से कमजोर थी। समझती ही नहीं थी कि किस बात से आहत होना है और किस से नहीं। 

पर आज-कल भावना बहुत ही अधिक होशियार, समझदार और संवेदनशील हो गई है। बेवकूफ़ तो वह हरगिज ही नहीं रह गई है। पहले जिन बातों से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ता था, जिन बातों की वह सुनी-अनसुनी कर  देती थी, उन्हीं को आज गौर से सुनती है, तवज्जो देती है और आहत हो जाती है। कैसी नाजुक हो गई है ये हमारी भावना। आजकल तो भावना आहत हो जाती है, किसी भी लेख से, कार्टून से, किसी फिल्म के नाम से, किसी भी फिल्मी डायलॉग से, या फिर किसी भी ओटीटी के कन्टेंट से। और तो और मेरे द्वारा अपने मित्र को जोर से बुलाने से भी।

भावनाएं आहत होने के अलावा उद्वेलित भी हो जाती हैं, यानि कि खौल जाती हैं। अब एक नारा है, 'जिस हिन्दू का खून न खौले, खून नहीं वह पानी है'। इस नारे को लगाने से बहुत सारे हिन्दुओं की भावनाएं उद्वेलित हो जाती हैं, खौल जाती हैं। लेकिन ये भावनाएँ पेट्रोल या रसोई गैस की कीमतों के बढ़ने पर नहीं खून नहीं, पानी ही बनी रहती हैं। और न ही खून बनती हैं नौकरी न मिलने से। ये भावनाएं बढ़ते बलात्कार के मामलों से भी पानी बनी रहती हैं, खौलती नहीं हैं। वे तो बस खून बन कर खौलती हैं एक धर्म विशेष के खिलाफ। ऐसा इसलिए क्योंकि वह किसी विशेष को 'सूट' करता है।

भावनाएँ आहत होने और खौलने के अलावा कई बार अपने साथ बहा भी ले जाती हैं। वे खुद नहीं बहती हैं, उन्हें बहाया जाता है। उनमें तूफ़ान लाया जाता है। और भावनाओं में तूफान लाने का काम ठेकेदारों का है, चाहे धर्म के हों या फिर राजनीति के, या फिर दोनों के घालमेल के। भावनाओं में बह कर किये गये अपराधों को कानून भी कम कर के आंकता है। कानून सोचता है कि यह अपराध तो भावना में बह कर हो गया, और यदि अपराधी भावना में नहीं बहा होता तो अपराध होता ही नहीं। और कानून भावना को तो सजा सुना नहीं सकता, इसलिए अपराधी को छोड़ देता है। ठीक ही तो है, घृणा पापी से नहीं पाप से करनी चाहिए। 

अब देखो न, न तो गोली मारने का आव्हान करने वाले मंत्री जी को कानून ने कोई सजा सुनाई और न ही मंत्री जी के भाषण के बाद भावना में बह कर सीएए का विरोध कर रहे लोगों पर पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को ही कोई कठोर सजा मिली। ऐसे ही दिल्ली दंगों से एक दिन पहले ही भावनाओं में तूफान पैदा करने वाला छुट्टा घूम रहा है और जो दंगों में अधिक मरे, अधिक घायल हुुुए और जिनके मकान आदि जले, वे ही जेलों में बंद हैं। 

अब पश्चिमी बंगाल में ही देखो, सात तारीख को ही चुनावी सभा में प्रधानमंत्री जी ने वर्तमान मुख्यमंत्री जी के नंदीग्राम में स्कूटी के फिसलने से घायल होने की भविष्यवाणी की। कुछ भावना में बहने वाले व्यक्ति भावना में बह ही गये। उन्हें लगा, नंदीग्राम भी है और ममता बनर्जी भी हैं। स्कूटी पर सवार भले ही न हों लेकिन वाहन पर सवार तो हैं ही। और भविष्य-दृष्टा, भविष्य-वक्ता, देश का भविष्य बनाने-बिगाड़ने वाले की बात तो पूरी करनी ही है। अब अगर कुछ लोगों की भावनाओं ने जोर मारा और भावनाओं के ज्वार में बहे चार पांच लोगों ने वह भविष्यवाणी पूरी कर दी तो किम आश्चर्यम्! 

खैर इस भावना प्रधान देश में, जहाँ जरा सी बात पर भावनाएँ आहत हो जाती हैं। जहाँ बात बात पर हमारी भावनाओं को खौलाया जाता है। जहाँ हमें भावनाओं में बहा कर अपना उल्लू सीधा किया जाता है। वहाँ कोई हिन्दू राष्ट्र बनाने के नाम पर हमारी भावनाओं से खेल रहा है तो उसमें बुराई क्या है? 

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest