Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्‍य प्रदेश में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर की गोलीबारी, पांच लोगों की मौत, आठ घायल

दोनों ही पक्षों के लोग हथियार लेकर एक दूसरे के सामने आ गए और गोलियां चलाने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
MP Police
Photo Courtesy : Dainik Bhaskar

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रेंडा गांव में खेत में मवेशी चराने को लेकर हुए झगड़े में बुधवार को दो पक्षों ने एक दूसरे पर गोलीबारी कर दी, जिससे इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब नौ बजे के आसपास हुई।शर्मा ने बताया कि शुरूआती जांच-पड़ताल में यह सामने आया है कि खेत में पशु चराने के मामले में तीन दिन पहले प्रकाश दांगी नामक व्यक्ति ने प्रीतमपाल नामक एक अन्य व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन पुलिस थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रीतम अपनी गायों को चराने ले जा रहा था, इस बीच प्रकाश दांगी ने उसकी पिटाई कर दी। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग हथियार लेकर एक दूसरे के सामने आ गए और गोलियां चलाने लगे, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में बड़ी तादात में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मृतकों के शव और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

मामले की जांच कर रहे बड़ौनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनायक शुक्ला ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों की पहचान प्रकाश दांगी, रामनरेश दांगी, सुरेंद्र दांगी और राजेंद्र पाल एवं राघवेन्द्र पाल के तौर पर हुयी है।

उन्होंने कहा कि सभी मृतकों उम्र 30 वर्ष से अधिक है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest