यूपी: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला

भीम आर्मी प्रमुख और मुखरता से दलितों की आवाज़ उठाने वाले चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो घायल हो गए हैं। हालांकि अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक चंद्रशेखर अपने काफिले के साथ देवबंद पहुंचे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, गोली उन्हें छूकर निकल गई, जिससे वो घायल हो गए। उनकी कार पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश में कानून का हाल देखिए
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हो गया
उनकी कार पर गोलियां बरसाईं गईं। pic.twitter.com/X3jtPc6nU9
— Nigar Parveen (@NigarNawab) June 28, 2023
इस ट्वीट में चंद्रशेखर आज़ाद के पीठ के घाव और उनकी गाड़ी की हालत देखी जा सकती हैं। चंद्रशेखर की पीठ पर लगे घाव को देखकर ये पता चलता है कि गोली उनकी पीठ को रगड़ती हुई निकल गई। जबकि उनकी गाड़ी के दरवाज़े और सीट दोनों पर गोलियां के निशान दिखाई पड़ रहे हैं।
ख़बरों के मुताबिक हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए, फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमले के बाद इलाज के वक्त चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि "मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया, उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे।"
Bhim Army leader and Aazad Samaj Party - Kanshi Ram chief, Chandra Shekhar Aazad taken to a hospital in Saharanpur, Uttar Pradesh after his convoy was attacked by a few armed men and a bullet brushed past him. Details awaited. https://t.co/TDVzdFGUDa pic.twitter.com/URJCGGAOiU
— ANI (@ANI) June 28, 2023
आज़ाद समाज पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर हमले की निंदा की गई है। चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है!
सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है!
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सुरक्षा की माँग करते हैं! pic.twitter.com/hdqwikSGnn
— Aazad Samaj Party - Uttar Pradesh (@ASP4UP) June 28, 2023
इस घटना के बाद योगी सरकार और प्रदेश की पुलिस भी विपक्ष के निशान पर आ गए हैं, इस कड़ी में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अराजक तत्व अपनी सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं। यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों के निशाने पर है।
प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं।
यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है।
जाग जाओ सरकार!— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 28, 2023
आपको बता दें कि ये घटना तब हुई जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे। अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था।
बात चंद्रशेखर की करें तो वे भीम आर्मी के प्रमुख हैं, जिसकी स्थापना 2015 में जातिगत उत्पीड़न का विरोध करने के लिए हुई थी। कह सकते है कि यहीं से चंद्रशेखर के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी, इसके बाद 15 मार्च 2020 को चंद्र शेखर ने आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) की स्थापना की थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।