यूपी:कोरोना काल में सेवा दे रहे इंटर्न डॉक्टरों को मिलता है केवल ₹250 प्रतिदिन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इंटर्न डॉक्टर यूनियन का कहना है कि उनको जो भत्ता मिलता है उस से उनकी जीविका नहीं चल पा रही है।इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।कोरोना काल में दी गई उनकी सेवाओं को भी नज़र अन्दाज़ किया जा रहा है।एक इंटर्न डॉक्टर ने कहा कि उनको जो भत्ता मिलता है उस से N-95 मास्क तक नहीं ख़रीद सकते हैं।हमको सम्मान ‘ताली-थाली-पुष्प वर्षा’ नहीं सम्मान जनक भत्ता चाहिए है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।