Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीः 'बेरोज़गारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी सपा'

'हर घर बेरोज़गार-मांगे रोज़गार' नारा देते हुए अखिलेश ने कहा, "हमारी पार्टी बेरोज़गारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक होंगे।"
Akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सियासत की नब्ज टटोलने बनारस पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनावी बिगुल फूंका और साफ किया कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मैदान में उतरेगी। 'हर घर बेरोजगार-मांगे रोजगार' नारा देते हुए अखिलेश ने कहा, "बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही जातीय जनगणना का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाएगी। भविष्य में जो भी सरकार सत्ता में आएगी उसे जातीय जनगणना हर हाल में करनी होगी। साल2024के लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक होंगे।"

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आए हैं। कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका जबर्दस्त स्वागत किया। वहां से वह मुर्दहा (आयर) पहुंचे और नेशनल इक्वल पार्टी के नए दफ्तर का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाद में वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, "बीजेपी ने किसानों की आदमनी दोगुनी करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका। न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही जनता से किए वादे पूरे हुए। बनारस में ‘घर-घर’ वाला नारा लगता है लेकिन बीजेपी रोजगार देने का सिर्फ जुमला उछालती है। बेरोजगारी का मुद्दा आज भी पहले की तरह गंभीर है। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। जरूरतमंद लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जिन लोगों को नौकरी दी जा रही उनके बारे में एक बार पता कर लीजिए सच सामने आ जाएगा। सवाल यह है कि किसानों की आय क्या दोगुनी हो गई? क्या युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल गया? मुझे उम्मीद है देश का नौजवान यह नारा जरूर देगा कि 'घर-घर बेरोजगार,कब मिलेगा रोजगार।"

यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि देश की अधिसंख्य आबादी जातीय जनगणना चाहती है। बोले, "हम चाहते हैं कि यूपी में जातीय जनगणना हो। हम भरोसा दिलाते हैं कि जातिगत गणना जरूर होगी। सामाजिक विकास और तरक्की के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। आबादी के आधार पर सत्ता में भागीदारी मिलनी जरूरी है। बीजेपी से मुकाबला करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ी तैयारी करनी होगी। कार्यकर्ता गांव और शहरों में बहुसंख्यक तबके के लोगों के बीच जाएं और उन्हें जातीय जनगणना के महत्व को बताएं। हमें अनुशासन में रहकर बीजेपी का मुकाबला करना होगा।"

"भारत वर्ल्डकप हार गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे खिलाड़ी खेल की तैयारी बंद कर देंगे। कार्यकर्ताओं को निराशा छोड़नी होगी। चुनाव में हार-जीत के नतीजे आते रहते हैं। पांच राज्यों में हुए नतीजों को हम स्वीकर करते हैं। मध्य प्रदेश में गठबंधन हुआ होता तो नतीजे बदल गए होते। उस समय की परिस्थितियां अलग थी और इस समय की अलग हैं। तीन राज्यों के नतीजे आ गए और अहंकार खत्म हो गया। समाजवादियों का यूपी में संघर्ष बड़ा है। हमें बड़े फैसले लेने होंगे। जो दल जहां मजबूत हैं उनको दूसरे दल वहां सहयोग देंगे। कांग्रेस की हार से हम निराश नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा। हमारा लक्ष्य बीजेपी को तगड़ी चुनौती देने का है। मिशन 2024 फतह करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं को धरातल पर काम करने का मंत्र देते हुए कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा कार्यकर्ता तैयार रहें। यूपी में हम बीजेपी को हराएंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। हम सर्वाधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटें जीतेंगे।"

सपा सुप्रीमो ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "बनारस में बीजेपी पांच लाख वोटों के चुनाव जीती है लेकिन यहां के लोग निराश हैं। बीजेपी ने जनता की उम्मीदें तोड़ दी है। यहां सबका साथ-सबका विकास नहीं हो रहा है। जो बराबरी की बात करें, सबको साथ लाने का काम करें, सबके बीच में भेदभाव खत्म करने की बात करें वही असली सबका साथ है। असमानताएं रहेंगी तो सबका साथ नहीं होगा। हम पुरातन नगरी काशी के लोगों से अपील करते हैं कि संविधान के वजूद को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की मदद करें। साल 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए संगठन की बुनियाद को मजबूत करने की जरूरत है। डा.भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव के सपने को पूरा करने के लिए नेशनल इक्विल पार्टी का गठन किया गया है जिसकी अगुवाई शशि प्रताप सिंह करेंगे।"

बनारस में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोला। कहा, "हमें जापान और अमेरिका से सीख लेनी चाहिए।" नमामि गंगे परियोजना पर भी अखिलेश ने सवाल उठाए और कहा, "बीजेपी सरकार ने नौ सालो में बनारस के लोगों को सिर्फ धोखा देने का काम किया है। हमें बीजेपी सरकार को हटाना पड़ेगा तभी अग्निवीर की व्यवस्था हट पाएगी। कितनी अचरज की बात है कि युवाओं को अब आधी अधूरी नौकरियां चार साल की दी जा रही हैं। अग्निवीरों से देश की सुरक्षा नहीं हो सकती है। सुरक्षा तभी मिलेगी जब अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होगी।"

(लेखक बनारस के वरिष्‍ठ पत्रकार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest