Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी में भगदड़ ,3 दिन में हुए सात इस्तीफ़े

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा।
up elections

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एकाएक भगदड़ सी दिख रही है। पिछिले तीन दिनों में ही सात से अधिक विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया हैऔर लगभग सभी ने वर्तमान योगी सरकार के कार्यशौली पर गंभीर सावला उठाए हैं। कई जानकारों का मानना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है। ये झटके इतनी तेज़ी से लग रहा है कि बीजेपी संभल नहीं पा रही है। अभी ताज़ा मामला यूपी के शिकाहोबाद से विधायक मुकेश वर्मा का है जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मुकेश वर्मा ने भी अपने इस्तीफे में दारा सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह पार्टी पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है।

मुकेश वर्मा ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया और उन्होंने लिखा कि, "बीजेपी सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इस कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।"

मुकेश वर्मा 2017 में बहुजन समाज पार्टी से बीजेपी में आए और पहली बार विधायक बने थे। इनसे पहले दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत छह लोग बीजेपी छोड़ चुके हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बीजेपी के विधायक ही पाला बदल रहे हैं, सपा के विधायक और मुलायम सिंह के परिवार के ही ओम यादव ने भी समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। परन्तु समाजवादी पार्टी ने पिछले साल ही हरी ओम यादव पर अनुशान्त्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्काषित कर दिया था। ऐसे में इनका सपा छोड़ने के नुकसान शायद ही पार्टी को इतना महसूस  हो परंतु बीजेपी के जिस तरह से कद्द्वार नेता और कैबिनट मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं वो उसके लिए आगामी चुनाव में चिंता का सबब जरूर बन सकते हैं।

20 जनवरी तक योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा: राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा।

राजभर ने यहां श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा, "वर्ष 2017 में सरकार में शामिल होने के कुछ ही समय बाद मैंने दलितों, पिछड़ों तथा समाज के अन्य वंचित वर्गों के प्रति भाजपा की असंवेदनशीलता भांप ली थी, लेकिन इन लोगों ने इतने दिन तक इंतजार किया और अब कोई उम्मीद बाकी नहीं रहने पर वे भी इस्तीफा दे रहे हैं।"

उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने जा रहे राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा, 'भाजपा मंत्रिमडल के एक-दो विकेट रोजाना गिरेंगे और 20 जनवरी तक यह संख्या डेढ़ दर्जन तक पहुंच जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest