Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में 2019 में 330 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा: रिपोर्ट

2001 में अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी हमले की शुरुआत के बाद से अन्य वर्ष की तुलना में 2019 में सबसे अधिक नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।
अफ़ग़ानिस्तान

तालिबान के ख़िलाफ़ आतंकवाद-रोधी अभियानों में तेज़ी के बाद अफगानिस्तान में अमेरिका के नेतृत्व वाले हवाई हमलों के दौरान मारे गए नागरिकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 7 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अलायड फोर्सेस के हवाई हमलों में प्रतिवर्ष मारे गए अफगानों की कुल संख्या पिछले वर्ष कम से कम 700 नागरिकों की मौत के साथ 330 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

ब्राउन यूनिवर्सिटी में कॉस्ट ऑफ वॉर प्रोजेक्ट के सह-निदेशक नेता सी क्रॉफोर्ड ने कहा, "2001 और 2002 में युद्ध की शुरुआत के बाद से अन्य वर्ष की तुलना में वर्ष 2019 में हुए हवाई हमले में अधिक नागरिकों की मौत हुई है।"

हालांकि फरवरी 2020 के अंत में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के बाद इन हमलों में कमी आई है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि अफगान वायु सेना (एएएफ) अफगान के इतिहास में अन्य काल की तुलना में नागरिकों को अधिक नुकसान पहुंचा रही है। अफगानिस्तान्स राइजिंग सिविलियन डेथ टोल ड्यू टू एयरस्ट्राइटक नामक रिपोर्ट में कहा गया है, "इस साल के पहले छह महीनों में एएएफ ने 86 अफगान नागरिकों को मार डाला और 103 लोगों को घायल कर दिया।"

लंबे गतिरोध के दौरान हुए युद्ध के साथ अमेरिका हवाई हमले को कम करने में सफल रहा। 2017 से 2019 के बीच कई नागरिक इन हवाई हमलों में मारे गए।

इस साल सितंबर महीने में कतर के दोहा में इंट्रा-अफगान वार्ता की शुरुआत के बाद से जुलाई से सितंबर के बीच हवाई हमले दोगुने हो गए है। रिपोर्ट में सामने आया है कि "एएएफ ने 70 नागरिकों को मार डाला और 90 अन्य को घायल कर दिया।"

26 अक्टूबर को तालिबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ अलायड सैनिकों के नेतृत्व में एक हवाई हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई। इसी तरह, 22 अक्टूबर को एक धार्मिक स्कूल पर अमेरिकी हवाई हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

रिपोर्ट बताती है कि 2001 में अमेरिका के हमले के दौरान विद्रोही तालिबान की जैसी स्थिति मजबूत स्थिति थी वह बनी हुई है। अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार "रक्षात्मक" बनी हुई है और तालिबान वार्ता पर सैन्य दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आगे कहा गया कि "एएएफ एयरस्ट्राइक में संभवतः नागरिकों के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे जिससे कि संभवतः अफगान सरकार में नागरिकों का विश्वास कम हो जाएगा।"

इस बीच अफगानिस्तान में ज़मीनी स्थिति अस्थिर बनी हुई है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री तारिक अरियन ने कहा कि तालिबान द्वारा किए गए 168 आईईडी वाले विस्फोट और 16 आत्मघाती हमलों में पिछले एक महीने में कम से कम 134 नागरिक मारे गए और 340 से अधिक लोग घायल हुए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest