Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

युगांडाः राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी वाइन का दावा उनके बॉडीगार्ड को देश की सेना ने मारा

देश में लंबे समय तक राष्ट्रपति पद पर काबिज़ योवेरी मुसेवेनी की सबसे बड़ी चुनौती देने वालों के ख़िलाफ़ पिछले कुछ महीनों में यह तीसरा हमला है। अगले साल 14 जनवरी को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
 बॉबी वाइन

रविवार 27 दिसंबर को सेंट्रल युगांडा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बॉबी वाइन की रैली में सुरक्षा बलों द्वारा छोड़े गए आंसू गैस गोले के चलते बॉबी वाइन के निजी बॉडीगार्ड की मौत हो गई और दो पत्रकार घायल हो गए। बॉबी वाइन ने बाद में दावा किया कि उनके बॉडीगार्ड फ्रांसिस सेंटेज़ा पर जानबूझकर एक सैन्य वाहन उस समय चढ़ा दिया गया था जब वह सुरक्षा बलों के हमले में घायल हुए पत्रकारों में से एक पत्रकार की मदद करने की कोशिश कर रहा था।

अशरफ काशीरये नाम के पत्रकार के सिर पर उस समय आंसू गैस के गोले लगे जब सुरक्षा बलों ने वाइन की रैली पर हमला किया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुरक्षा बलों ने वाइन की रैलियों पर हमले के कारण के रुप में सार्वजनिक रैलियों और सभाओं को लेकर कोरोनावायरस से संबंधित प्रतिबंधों का हवाला दिया है। इस साल नवंबर में वाइन द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने के बाद से रविवार का हमला तीसरा बड़ा हमला था। उनके नामांकन भरने के कुछ ही देर बाद वाइन ने शिकायत की थी कि उन्हें युगांडा पुलिस ने पीटा था। उन्हें 18 नवंबर को युगांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे देश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और समें कम से कम 37 लोग मारे गए थे। हालांकि उन्हें दो दिनों के बाद रिहा कर दिया गया था लेकिन वे पुलिस और अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के बारे में लगातार शिकायत करते रहे हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों द्वारा हमले के बाद जिंदगी को लेकर खतरे की शिकायत के बाद कुछ दिनों के लिए अपने प्रचार को रोक दिया था। सुरक्षा बलों के हमले में उनकी प्रचार टीम के कुछ लोग घायल हो गए थे।

सुरक्षा बलों और अधिकारियों का दावा है कि बॉबी वाइन देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे। इन दिशानिर्देशों के अनुसार 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। लेकिन वाइन की रैलियों में बड़ी भीड़ देखी जाती है।

26 दिसंबर को अधिकारियों ने कोरोनोवायरस के जोखिमों का हवाला देते हुए राजधानी कंपाला और देश के 10 सबसे अधिक आबादी वाले जिलों में सभी राजनीतिक रैलियों को रोकने का आदेश जारी किया। हालांकि, आलोचक इसे विपक्ष को चुनाव प्रचार से रोकने के प्रयास के रूप में देखते हैं।

पॉप स्टार से राजनेता बने वाइन का असली नाम कयागुल्यानी सेसेंटामु है। वह युगांडा में राष्ट्रपति पद के लिए लंबे समय से पदस्थ राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय माना जा रहा है। मुसेवेनी और उनकी नेशनल रेसिस्टेंस मूवमेंट पार्टी 1986 से सत्ता पर काबिज है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest