Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बदलाव के दौर से गुज़रता यूक्रेन युद्ध

अमेरिकी सीनेट के द्वारा यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के फ़ैसले से ज़ेलेंस्की का राजनीतिक भविष्य गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है। 
ukraine
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की। | फोटो साभार : विकिमीडिया कॉमन्स

मंगलवार को अमेरिकी सीनेटरों के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की की वीडियो कॉन्फ्रेंस तीन कारणों से यूक्रेन युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ बनने की उम्मीद है। सबसे पहली बात, बाइडेन प्रशासन ने उन्हें पूरी तरह से ख़ारिज नहीं किया है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कीव में सत्ता के खेल में पसंदीदा खेल नहीं खेल रहे हैं।

दूसरा, बाइडेन प्रशासन ने यह उम्मीद नहीं छोड़ी है कि युद्ध में सब कुछ ख़त्‍म हो जाएगा। तीसरी, जो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अमेरिका यूरोप के लोगों को यह इशारा कर रहा है कि वह अफ़गानिस्तान की तरह यूरेशिया छोड़ने की कतई नहीं सोच रहा है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि ज़ेलेंस्की वाशिंगटन में सीनेटरों को जो वर्गीकृत ब्रीफिंग दी है, वह बाइडेन प्रशासन द्वारा उन्हें यह समझाने की के कोशिश है कि अब यह करो या मरो का मामला बन गया है इसलिए सहायता में किसी भी किस्म की कटौती के दूरगामी परिणाम होंगे सीनेट की वोटिंग, 2024 के चुनाव में बाइडेन के दूसरा कार्यकाल हासिल करने की घटती संभावनाओं के लिए भी घातक हो सकती है।

अमरीकी प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली 60 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता के संबंध में अमेरिकी सीनेट द्वारा लिए गए निर्णय से ज़ेलेंस्की का अपना राजनीतिक भविष्य महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित होगा। निश्चित रूप से, व्हाइट हाउस हर तंत्रिका पर दबाव डाल रहा है।

प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक शलांडा यंग ने सोमवार को सीनेट के नेताओं को एक पत्र में लिखा कि: "मैं स्पष्ट होना चाहती हूं: कांग्रेस की कार्रवाई के बिना, आखिर तक हमारे पास अधिक हथियार खरीदने के सभी संसाधन खत्म हो जाएंगे और यूक्रेन को उपकरण और अमेरिकी सैन्य भंडार से उपकरण उपलब्ध कराना भी मुश्किल हो जाएगा। इसे पूरा करने के लिए धन का कोई जादुई साधन उपलब्ध नहीं है। हमारे पास पैसे खत्म हो गए हैं - और समय भी लगभग खत्म हो गया है।''

यंग ने कड़ी चेतावनी दी कि अमेरिकी वित्तीय सहायता का नुकसान "यूक्रेन को युद्ध के मैदान में कमजोर कर देगा जिससे न केवल यूक्रेन ने जो लाभ कमाया है वह खतरे में पड़ जाएगा बल्कि रूसी सेना की जीत की संभावना भी बढ़ जाएगी।"

उन्होंने गंभीर पूर्वानुमान लगाते हुए कहा कि रूसी जीत के कारण युद्ध व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है जिसमें अमेरिका के यूरोपीयन सहयोगी भी शामिल हो जाएंगे। यह अतिशयोक्ति भी लग सकती है क्योंकि अब तक रूस ने महाद्वीपीय युद्ध छेड़ने के कोई संकेत नहीं दिखाए हैं लेकिन अगर यूक्रेन का पतन होता है तो उसके पश्चिमी पड़ोसियों की तरफ से पहल बढ़ सकती है।

समान रूप से, बाइडेन की उम्मीदवारी का भाग्य यूक्रेन युद्ध के बजाय गाज़ा युद्ध के उतार-चढ़ाव से तय होगा लेकिन कहा जा रहा है कि युद्ध के मोर्चे से बुरी खबरें संभवतः व्हाइट हाउस में नए नेतृत्व का रास्ता खोल सकती हैं। सीधे शब्दों में कहें तो, डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बाइडेन की प्रतिस्पर्धा में सब कुछ जुड़ जाता है।

क्या अमेरिकी धन से यूक्रेन की घटती जनशक्ति पर फर्क पड़ सकता है? लेकिन अमेरिकी धन का न होने का मतलब कोई युद्ध नहीं होना है। यूरोपीयन यूनियन के पास प्रतिस्थापन के रूप में शायद ही कोई विश्वसनीयता है। अब से दस दिन बाद, यूरोपीय नेता एक शिखर बैठक (14-15 दिसंबर) आयोजित कर रहे हैं जहां "यूक्रेन और उसके लोगों के लिए यूरोपीयन यूनियन का निरंतर समर्थन" को शीर्ष एजेंडा आइटम के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

आगामी शिखर सम्मेलन में बड़ा सवाल यह है कि क्या हंगरी की शत्रुता खत्म हो जाएगी क्योंकि यूरोपीयन यूनियन के नेता यूक्रेन को समूह में लाने के साथ-साथ कीव को 50 बिलियन पाउंड की जीवनरेखा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बजट समझौते को औपचारिक रूप देने के ऐतिहासिक निर्णय पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन मांग कर रहे हैं कि जब तक नेता कीव के लिए यूरोपीयन यूनियन के समर्थन की समीक्षा पर सहमत नहीं हो जाते तब तक पूरी प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाना चाहिए।

मुद्दा यह है कि, सिद्धांत रूप में, ओर्बन यूरोपियन ब्लॉक को बंधक बना सकता है क्योंकि उसे बड़े रणनीतिक निर्णयों पर सर्वसम्मति से कार्य करना होगा। मामले को और जटिल बनाने के लिए ओर्बन तब विरोध कर रहे हैं जब यूरोपीयन यूनियन के कई देशों में यूक्रेन की थकान जनता की राय में बढ़ रही है।

यहां हवा में कुछ बातें हैं - हाल के डच चुनाव के विजेता गीर्ट वाइल्डर्स सख्त यूरोपीयन यूनियन विरोधी हैं। आगे देखते हुए, यूरोप में कुछ और सुदूर-दक्षिणपंथी नेताओं के बढ़ने और ट्रंप की संभावित वापसी के साथ, यूरोपीयन यूनियन का रुख फिर से पहले जैसा नहीं रहेगा।

कीव में खेल की स्थिति का अनुमान लगाना बहुत कठिन है। संविधान के अनुसार, यूक्रेन मार्च 2024 में चुनाव की ओर अग्रसर है। लेकिन नवंबर की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेनी संविधान देश को चुनाव रद्द करने की अनुमति देता है। इसके बाद, कीव में संसद इस बात पर सहमत हुई कि जब तक मार्शल लॉ प्रभावी रहेगा तब तक चुनाव स्थगित कर दिए जाने चाहिए साथ ही इसके हटने के बाद अतिरिक्त छह महीने के लिए भी चुनाव स्थगित कर दिए जाने चाहिए।

हालांकि, पर्दे के पीछे, ज़ेलेंस्की और उनके शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल वालेरी ज़ालुज़नी के बीच चल रहा सत्ता संघर्ष सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता हाल ही में 65 प्रतिशत से नीचे आ गई है और रिपोर्टें सामने आती रहती हैं कि कई सेना कमांडर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की द्वारा बनाई गई रणनीति से सहमत नहीं हैं।

हाल ही में इकोनॉमिस्ट पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में ज़ालुज़्नी के इस दावे की, कि युद्ध गतिरोध में है, ज़ेलेंस्की ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई, जो करिश्माई जनरल के पंख काटने जैसा है - नवीनतम ज़ुल्ज़्नी के एक प्रतिनिधि, विशेष अभियान बलों के प्रमुख जनरल विक्टर खोरेंको का प्रतिस्थापन है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, "कीव में रणनीति और कमांड नियुक्तियों को लेकर राष्ट्रपति और सेना के कमांडिंग जनरल के बीच तनाव की अटकलें एक साल से अधिक समय से चल रही थीं... जनरल खोरेंको के साथ काम कर चुके अमेरिकी सैन्य अधिकारी इस खबर से हैरान थे।" अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, उनके निष्कासन और उनके साथ घनिष्ठ और प्रभावी कामकाजी संबंधों का वर्णन किया गया... जनरल ज़ालुज़नी को हटाना उनके अधिकार को कम करना लगता है। (यहां पढ़ें)

और यह सब, दिलचस्प है कि, सप्ताह के अंत में जाने-माने पत्रकार सेमुर हर्श के एक सनसनीखेज लेख से मेल खाता है कि "यूरोप में हर कोई ज़ालुज़नी और जनरल वालेरी गेरासिमोव के बीच चल रही गुप्त शांति वार्ता के बारे में बात कर रहा है" जो क्रेमलिन के लिए युद्ध लड़ता है। विशेष रूप से, टास समाचार एजेंसी ने खुशी से इस खुलासे पर रिपोर्ट किया जिससे इसकी विश्वसनीयता खराब हो गई - हालांकि यह कहानी एक सूचना युद्ध की पहचान जैसी है जिसका उद्देश्य संभवतः ज़ालुज़नी के जीवन को जटिल बनाना है।

इस बीच, वाशिंगटन पोस्ट में सोमवार को रूसी सेनाओं के खिलाफ यूक्रेन के बहुप्रतीक्षित "जवाबी हमले" की विनाशकारी विफलता पर एक पोस्टमॉर्टम के रूप में एक दिलचस्प लंबा लेख पढ़ा गया, जिसमें यह बताया गया है कि ज़ालुज़नी ने पश्चिमी सैन्य सिद्धांत की अस्वीकृति को एक केंद्रित प्रस्ताव दिया था। अज़ोव सागर तट तक पहुँचने के एक विलक्षण उद्देश्य की ओर बढ़ना और 600 मील के मोर्चे की दुर्जेय लंबाई को रूस के लिए एक समस्या बनाने की उनकी प्राथमिकता ने अंततः हमले के किसी भी एक बिंदु पर यूक्रेन की सेना की मारक क्षमता को कम कर दिया और उसकी लड़ने की शक्ति को कमजोर कर दिया था जबकि सोवियत मानकों का पालन करने वाली रूसी सुरक्षा मजबूत रही।

यह देखना अभी बाकी है कि WaPo की कहानी कीव में सत्ता संघर्ष से कैसे मेल खाती है। जैसे कि हालात हैं फायदा ज़ेलेंस्की को जाता है और सभी संकेत हैं कि बाइडेन उन्हें 2024 की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान एक सुरक्षित दांव मानते हैं जिससे उनकी खुद की पुन: चुनाव जीतने की कवायद तेज हो जाती है।

एम॰के॰ भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वे उज्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत रह चुके हैं। व्यक्त विचार निजी हैं।

साभार: इंडियन पंचलाइन

अंग्रेजी में इस लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Ukraine war is Undergoing Mutation

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest