पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब और हरियाणा में किया प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व में पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में किसानों ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तारी की मांग की।
किसानों ने जिला उपायुक्त और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा और डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की।
एसकेएम ने पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समर्थन में बृहस्पतिवार को पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था। मोर्चा ने समाज के अन्य वर्गों और ‘‘भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार की सुरक्षा’’ एवं भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी’ की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था।
VIDEO | “This meeting (mahapanchayat) was called for discussion, and the decision will be announced tomorrow in Kurukshetra,” says farmer leader Naresh Tikait on future course of action in the wrestlers' protest. pic.twitter.com/wI4gKvwcP4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन में एसकेएम ने मांग की कि वह केंद्र सरकार को तत्काल महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति देने का निर्देश दें।
एसकेएम ने इसके साथ ही सिंह को गिरफ्तार करने, हिरासत में लेकर पूछताछ करने और तेज गति से आरोप पत्र दाखिल कर अभ्यारोपित करने की भी मांग की।
भारतीय किसान यूनियन-लखोवाल(भाकियू-लखोवाल) के महासचिव हरिंद्र सिंह लखोवाल ने कहा, ‘‘हम बृजभूषण शरण सिंह की त्वरित गिरफ्तारी की मांग करते हैं।’’
VIDEO | "A Khap representative will meet the President and the government. The Khap and these girls (wrestlers) will not be defeated," says farmer leader Rakesh Tikait on wrestlers' protest. pic.twitter.com/DTpFZUlhdv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2023
भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्रहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने कहा कि उनके संगठन ने संगरूर, पटियाला, मनसा, बरनाला, मोगा, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना और तरन-तारन सहित 16 स्थानों पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह शर्म की बात है कि पहलवान एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अबतक डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अमृतसर में किसानों ने जिला उपायुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और भाजपा सांसद सिंह का पुतला जलाया।
हरियाणा के हिसार में किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष केंद्र का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, अंबाला में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर इस मामले में सिंह को बचाने का आरोप लगाया। हरियाणा के झज्जर, भिवानी और कुरुक्षेत्र में भी प्रदर्शन किए गए।
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
एसकेएम के आह्वान पर भाकियू(लखोवाल), भाकियू(एकता उग्रहां), ऑल इंडिया किसान सभा-पंजाब, क्रांतिकारी किसान यूनियन, कृति किसान यूनियन, जम्हूरी किसान सभा और पंजाब किसान यूनियन सहित 30 किसान संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।