Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजनीतिक कारणों से लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में वैक्सीन की असमानता बढ़ रही

वैश्विक के मामले में वैक्सीन असमानता के बीच ये क्षेत्र कई अन्य कारणों जैसे अमेरिकी प्रतिबंधों, राजनीतिक अस्थिरता आदि के चलते और अधिक असमानता का सामना कर रहा है।
covid

वैश्विक स्तर पर COVID-19 वैक्सीन की असमानता काफी अधिक है और यह बढ़ रही है। उच्च आय वाले देशों की तुलना में निम्न आय और निम्न मध्यम आय वाले देश अपनी आबादी को टीका लगाने में बहुत पीछे हैं। अफ्रीका के बाद, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन वह क्षेत्र है जहां दुनिया भर में सबसे कम टीकाकरण हुआ है। 33 देशों और इनके 660 मिलियन से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र में 23 अगस्त को कोरोनावायरस के 42,835,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से 14, 24, 000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक इस क्षेत्र के केवल 20 % आबादी का ही पूरी तरह टीकाकरण हो पाया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनाटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों की कई रिपोर्टों में टीकों के उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ावा देने और सभी देशों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया है। इन रिपोर्टों ने संकेत दिया है कि वैक्सीन असमानता न केवल निम्न-आय वाले देशों की सामाजिक-आर्थिक सुधार को प्रभावित करेगी बल्कि वैश्विक आर्थिक सुधार को भी प्रभावित करेगी।

इन रिपोर्टों के अनुसार, क्षेत्रीय औसत 20% के मुकाबले कई देश गरीबी, अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों और राजनीतिक अस्थिरता के कारण अब तक अपनी कुल आबादी का 5% से भी कम टीकाकरण करने में सक्षम हैं।

आवर वर्ल्ड इन डेटा द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से टीकाकरण की दर में असमानता स्पष्ट है। उरुग्वे और चिली जैसे देश जो अपेक्षाकृत समृद्ध हैं उन्होंने अपनी आबादी का लगभग 70% पूरी तरह से टीकाकरण किया है और लगभग 75% आबादी का आंशिक रूप से टीकाकरण किया है। दूसरी ओर, इस क्षेत्र का सबसे गरीब देश हैती अपनी आबादी का पूरी तरह केवल 0.02% और आंशिक रूप से 0.2% टीका लगाने में सक्षम हुआ है। इस तरह की अत्यधिक असमानता के बीच उरुग्वे और चिली ने तीसरी बूस्टर खुराक भी लगाना शुरू कर दिया है।

लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में COVID-19 टीकों की क्षेत्रीय असमानता में योगदान देने वाली आर्थिक असमानता के अलावा वेनेजुएला, क्यूबा जैसे देशों पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों ने इन देशों को पर्याप्त खुराक आयात करने से रोक दिया है। कई देशों में धीमी टीकाकरण हैती जैसे देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest