Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारत की विभिन्न हस्तियों ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी

नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’
Rishi Sunak

भारत की विभिन्न हस्तियों ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सुनक को बधाई देते हुए कहा कि भाग्य का पहिया पूरी तरह घूम गया है।

बोम्मई ने सोमवार रात को हावेरी जिले के शिगगांव में संवाददाताओं से कहा कि अंग्रेजों ने 200 से अधिक वर्षों तक भारत पर शासन किया और उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी घटना की उम्मीद नहीं की होगी।

उन्होंने कहा कि आज कई देशों में भारतीय सांसद चुने गए हैं। अब, ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है। उन्होंने कहा कि भाग्य का पहिया पूरी तरह से घूम गया है।

सुनक (42) ने सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए।

सुनक की शादी बेंगलुरु में रहने वाले इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। ऐसे में ‘बेंगलुरु के दामाद’ कहे जाने वाले सुनक की जीत पर शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक बता रहे हैं।

नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’

मूर्ति ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’ केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “ ऋषि सुनक भारत से हैं, ऐसे में यह गर्व का एक क्षण है। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।” उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने सुनक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं।

वह एक सक्षम व्यक्ति हैं।’’ वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। बाली ने कहा, ‘‘ ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है। यह एक अच्छा संकेत है।’’ इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है। इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्म श्री से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 42 साल का एक युवा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। क्रास्टा ने कहा, ‘‘बेंगलुरु के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि ‘बेंगलुरु के दामाद’ (सुनक) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’’

इनके अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उद्यमियों ने भी सुनक को बधाई दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सुनक को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में ब्रिटेन और पंजाब के संबंध और मजबूत होंगे। मान ने ट्वीट किया, “दिवाली की रात को मिली इस खबर ने खुशी और उत्साह को और बढ़ा दिया…। ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मेरी और पूरे पंजाब की ओर से बधाई। आशा है कि आपके नेतृत्व में ब्रिटेन और पंजाब के बीच संबंध मजबूत होंगे।”

साल 2015 में ऋषि सुनक ने 35 साल की उम्र में पहली बार संसद बने थे। अपने पहले चुनाव जीतने के महज सात वर्षों में वो ब्रिटेन के एशियाई मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest