Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वाराणसी के घाटों पर हो रहे हैं रोज़ 100 से ज़्यादा शवदाह : श्मशान के कर्मचारी

रिश्तेदार कोविड से होने वाली मौतों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड की कमी को ज़िम्मेदार मानते हैं।
Varanasi
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार) की तरफ़ से अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ-साथ बेड की पर्याप्त व्यवस्था के लम्बे-चौड़े दावों की कलई शनिवार को उस समय खुल गयी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र, वाराणसी में बेड की कमी के चलते दो गंभीर कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की जान चली गयी।

अनीता गौड़ नाम की महिला ने अपने पिता को भर्ती कराने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, दोनों ही सरकारी अस्पतालों के कई चक्कर लगाये, लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ। अपने पिता की कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार कर रही अनीता ने कहा, “अगर समय पर ऑक्सीजन दी जाती, तो मेरे पिता को बचाया जा सकता था। यह पूरी तरह से सरकार की ग़लती है।”

वाराणसी से 65 किलोमीटर दूर जौनपुर ज़िले के रोहनिया गांव की मूल निवासी अनीता ने अपने बीमार पिता के साथ ऑक्सीजन की तलाश में अकेले ही यहां तक का सफ़र तय किया था। एड़ी-चोटी की कोशिश करने के बावजूद उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पायी थी, जिससे उनके पिता की मौत हो गयी।

परेशान अनीता ने न्यूज़क्लिक से कहा कि अस्पतालों में हताश रोगियों के कॉल के जवाब नहीं दिये जाते हैं। उन्होंने आगे बताया, "मैं इन हालात से दो-चार होने वाली अकेली नहीं हूं, मेरे पिता की तरह कई और ऐसे मरीज़ हैं, जो ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर या एम्बुलेंस की कमी के कारण अपनी आखिरी सांसें गिन रहे हैं। हम एक ध्वस्त हो चुकी व्यवस्था का शिकार हो गये हैं।" अगर यूपी सरकार उन लोगों को उस ऑक्सीजन सिलेंडर की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित कर दे, जिनकी सख़्त ज़रूरत है, तो कई लोगों की जान बचायी जा सकती है।

वाराणसी के रमाकांत नगर के एक दूसरे परिवार का अनुभव भी ऐसा ही रहा, जब उन्हें शहर के कई अस्पतालों में चक्कर लगाने के बावजूद वेंटिलेटर नहीं मिला, तो उस परिवार ने अपना एक परिजन खो दिया। उन्हें तीव्र हाइपोक्सिया (ऑक्सीजन की कमी) हो गयी और कई अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मृतक की पत्नी, सविता ने अस्पताल के बेड खोजने में हुई अपनी ज़बरदस्त परेशानी पर बात करते हुए कहा, “मेरे पति की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट 10 अप्रैल को आयी थी, अगले दिन उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 90 था। हमने पहले उनके ऑक्सीजन लेवल की निगरानी के लिए कोविड कंट्रोल रूम को फ़ोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हमने एक और नंबर पर फ़ोन किया, लेकिन बताया गया कि बेड उपलब्ध नहीं है। हमें पता चला कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम लक्सा में बेड तो उपलब्ध हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए हमें एम्बुलेंस नहीं मिली।

परिवार की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। किसी तरह, वह वहां पहुंचने में कामयाब तो रहीं, लेकिन वेंटिलेटर की कमी के चलते इलाज से इनकार कर दिया गया। उनकी आख़िरी उम्मीद अब बीएचयू का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल था, लेकिन फिर से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा और उनका कहना था कि वहां से वह अपने पति को दीनदयाल अस्पताल ले गयीं, जहां रास्ते में ही उनके पति की मौत हो गयी।

बीएचयू छात्र की मौत

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 14 अप्रैल को 29 वर्षीय कोविड-19 पॉजिटिव रिसर्च स्कॉलर, अभय जायसवाल की मौत ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उनके परिवार का कहना है कि वेंटिलेटर और ज़रूरी दवाएं नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो गयी।

अभय ने अपने माता-पिता को बहुत पहले ही खो दिया था। वह आईआईटी दिल्ली से विज्ञान में स्नातक थे और भौतिकी में शोध कर रहे थे। अभय के दोस्त ने न्यूज़क्लिक को बताया, “अभय एक मधावी छात्र था। हाल ही में वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद पेरिस से लौटा था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बीएचयू के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन वह पोज़िटिव निकला था।”

छात्रों का आरोप है कि उनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की ज़रूरत पड़ी, इसके बावजूद उसे ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ नहीं रखा गया। एक छात्र का कहना था, “बीएचयू या दीनदयाल अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर ख़ाली नहीं था। नौजवान होने के नाते अगर अभय को वेंटिलेटर सपोर्ट मिल जाता, तो वह बच सकता था, लेकिन वेंटिलेटर उपलब्ध ही नहीं था।”

प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के एक जाने-माने सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी के चलते होने वाली इन तीन मौतों की घटना ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ़ से किये जा रहे उस लंबे-चौड़े दावों के झूठ से पर्दा उठा दिया है, जिसके मुताबिक़ राज्य भर के सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति है।

इस बीच, वाराणसी के मानवाधिकार कार्यकर्ता, लेनिन रघुवंशी ने कहा कि वाराणसी में हालात हर बीतते दिन के साथ ख़राब होते जा रहे हैं। लेनिन ने बताया, “अस्पताल न सिर्फ़ बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी के कारण रोगियों के दाखिले से इनकार कर रहे हैं, बल्कि लोगों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं। इससे सरकार के उस लंबे-चौड़े दावों की पोल खुल गयी है कि संकट से निपटने के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचा बनाया गया है और सरकारी अस्पतालों में गंभीर कोविड पोज़िटिव रोगियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।"

मौत छुपाती यूपी सरकार ?

उत्तर प्रदेश के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र श्मशान और क़ब्रग़ाहों में लाशों का अंबार लगा हुआ हैं, जो इस बात का संकेत है कि कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की तरफ़ से जारी आधिकारिक दैनिक मृत्यु और ज़मीनी हकीकत के बीच एक अस्पष्ट फ़ासला है।

उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड-19 बुलेटिन में वाराणसी में शनिवार को आठ मौतों की सूचना दी गयी, जबकि वास्तविक संख्या प्रशासन की तरफ़ से जारी मौत की सूची के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा है।

हरिश्चंद्र घाट के एक श्मशान कर्मचारी, जीतन रवि के मुताबिक़, यहां सिर्फ़ दो इलेक्ट्रिक भट्ठियां हैं और लकड़ी से शवदाह के लिए तीन चबूतरे हैं और शवों की बड़ी संख्या में होने से प्रबंधन यहां पूरी तरह से विफल हो गया है।

जीतन ने न्यूज़क्लिक को बताया कि दोनों घाटों में शवों का अंबार लगा हुआ है। वह आगे बताते हैं, “कोरोना से पहले, इन घाटों पर तक़रीबन 40-50 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन, कोविड मामलों में अचानक आयी तेज़ी के बाद हम रोज़ाना 100-150 लाशों का शवदाह कर रहे हैं। ज़्यादातर शव कोरोना पॉजिटिव हैं। ” यहां कोई भी आकर ख़ुद ही देख सकता है कि कोई जगह बची नहीं है।

नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर एक अन्य घाट कर्मचारी ने आरोप लगाया कि वाराणसी की स्थिति लखनऊ की तुलना में ख़राब है, लेकिन मामले दर्ज नहीं किये जा रहे हैं। वह आगे बताते हैं, "मुझे पता चला है कि वाराणसी में प्रशासन शुक्रवार से ही मौत की संख्या को एक-अंकों में बता रहा है, जबकि हक़ीक़त यह है कि हम हर दिन 100 से ज़्यादा शवों की चिता सजाते हैं।"

कोविड की वजह से मरने वालों के परिवार के सदस्यों को घाटों पर क़तार लगते देखा जा रहा है। उन्होंने ज़िला प्रशासन पर इस संकट के समय में भी उनसे ज़्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया।

ग़ाज़ीपुर का एक परिवार, जो रविवार की सुबह अपने चाचा का शव घाट पर लाया था, उसने संवाददाताओं से कहा, “हमारे चाचा की शनिवार को मौत हो गयी और हमने दाह संस्कार के लिए 20, 000 रुपये का भुगतान किया, क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं था।" उस परिवार के एक सदस्य, रामू ने न्यूज़क्लिक को बताया कि उनके चाचा बूढ़े थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ थी और ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी मौत हो गयी। रामू ने बताया, "उनकी मृत्यु के छह दिन बाद भी हमें कोविड रिपोर्ट नहीं मिली। वाराणसी में तैयारी का स्तर तो यही है।"

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

https://www.newsclick.in/We-are-Handling-100-Bodies-Daily-Varanasi-Ghats-Crematorium-Staff

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest