Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हमें एप्पल से अपने आईफोन पर 'सरकार-प्रायोजित हमले' की चेतावनी मिली: विपक्षी नेता

टीएमसी की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, आप के राघव चड्ढा, कांग्रेस के नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा ने 'एक्स' पर स्क्रीनशॉट साझा किए।
opposition leader phone
फ़ोटो : PTI

नयी दिल्ली: विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल से एक चेतावनी मिली है जिसमें कहा गया है कि "सरकार प्रायोजित हमलावर कहीं दूर से उनके आईफोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं"। इन नेताओं ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर संदेश के कथित स्क्रीनशॉट पोस्ट किए।

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर एप्पल का संदेश साझा किया। माकपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को भी इसी तरह का संदेश मिला।

पीटीआई ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए एप्पल से संपर्क किया लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, " हमेशा की तरह कुछ ही लोग 'सरकार प्रायोजित' हमले पर हंगामा खड़ा कर रहे हैं और खुद को शहीद बताने का नाटक कर रहे हैं... सब अच्छा है... लेकिन संभावना है कि हमेशा की तरह ही इस हंगामे की हवा निकल जाएगी!’’

उन्होंने कहा, "एप्पल के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा क्यों न की जाए? या हंगामा खड़ा करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते ?"

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा, "एप्पल से मुझे टेक्स्ट और ईमेल प्राप्त हुआ कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। एचएमओ इंडिया को बचने का मौका मिल गया। अडाणी और पीएमओ धमकियां देते हैं ... आपको ऐसे डरा हुआ देख कर मुझे आप पर दया आती है।"

उन्होंने चतुर्वेदी को टैग करते हुए दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को भी इसी तरह के संदेश मिले हैं।

चतुर्वेदी ने भी इसी तरह का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह उन्हें एप्पल से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, "आपको शर्म आनी चाहिए। गृह मंत्री कार्यालय आपके ध्यानार्थ ।’’

मोइत्रा के पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा, "तो सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि महुआ मोइत्रा को भी एप्पल से यह चेतावनी मिली है। क्या गृह मंत्री कार्यालय जांच करेगा?"

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इसी तरह का पोस्ट किया।

उन्होंने एक्स पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘एप्पल आईडी से प्राप्त हुआ, जिसका मैंने सत्यापन किया है। प्रामाणिकता की पुष्टि हुई। मेरे जैसे करदाताओं के पैसे पर अल्प-रोज़गार अधिकारियों को व्यस्त देखकर खुशी हुई!’’

थरूर ने अपने पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को भी टैग किया।

इसी तरह का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए खेड़ा ने कहा, ‘‘प्रिय मोदी सरकार, आप यह क्यों कर रही हो?’’

आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने एक लंबे पोस्ट में कहा कि उन्हें "एप्पल से संबंधित अधिसूचना" मिली है, जिसमें उनके फोन पर संभावित सरकार-प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई है।

उन्होंने कहा, "मैं अपने संसदीय कर्तव्यों को निभाने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करता हूं - अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के साथ जुड़ता हूं, अनुरोधों का समाधान करता हूं और सहायता प्रदान करता हूं। मैं इसका उपयोग केंद्र सरकार के तानाशाहीपूर्ण तरीकों पर सवाल उठाने के लिए भी करता हूं। यह मेरे द्वारा संवाद करने के लिए भी एक उपकरण है।’’

चड्ढा ने कहा, ''पार्टी के सहकर्मियों, कार्यकर्ताओं और चुनाव स्वयंसेवकों से संपर्क के लिए भी मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। मैं इसका उपयोग अपनी मीडिया समन्वय के लिए भी करता हूं। यह एक उपकरण है जिसका उपयोग मैं अपने कई मुकदमों में वकीलों के साथ कानूनी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए भी करता हूं।''

चड्ढा ने इसे देश के "लोकतांत्रिक हितों" और देश के लोगों पर हमला बताया।

उन्होंने कहा, "इसलिए, न केवल मेरे स्मार्टफोन बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक हितों पर हमला हुआ है। यह अधिसूचना पेगासस स्पाइवेयर कांड की याद दिलाती है, जिसने भाजपा की आलोचना करने वाली कई आवाजों को भी निशाना बनाया था। इस हमले में भी, मैं एकमात्र विपक्षी नेता नहीं हूं जिस पर हमला किया गया है। विपक्ष की कई आवाजों को निशाना बनाया गया है।''

चड्ढा ने कहा कि ''जासूसी'' आम चुनाव से महज कुछ महीने पहले हो रही है और इसे विपक्ष पर व्यापक हमलों के अंतर्गत रखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "...प्रत्येक भारतीय को चिंतित होने की जरूरत है। क्योंकि आज यह मैं हूं, कल यह आप हो सकते हैं।"

सांसदों द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया, "चेतावनी: सरकार प्रायोजित हमलावर आपके आईफोन को निशाना बना सकते हैं।"

इसमें कहा गया, "एप्पल का मानना ​​है कि आपको सरकार-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपकी एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन से दूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। ये हमलावर संभवतः आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके कारण आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं। यदि सरकार प्रायोजित हमलावर द्वारा आपके उपकरण से छेड़छाड़ की जाती है तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक ​​​​कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं। हालांकि यह संभव है कि यह एक गलत अलार्म हो, कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest